पुलिन बिहारी दास

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
पुलिन बिहारी दास
पुलिन बिहारी दास
पूरा नाम पुलिन बिहारी दास
जन्म 24 जनवरी, 1877
जन्म भूमि फ़रीदपुर, बंगाल
मृत्यु 17 अगस्त, 1949, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
अभिभावक पिता- नबा कुमार दास
संतान तीन पुत्र व दो पुत्रियाँ
नागरिकता भारतीय
प्रसिद्धि स्वतंत्रता सेनानी
धर्म हिन्दू
संबंधित लेख बारीन्द्र कुमार घोष और विनायक दामोदर सावरकर
अन्य जानकारी अंग्रेज़ सरकार द्वारा 'अनुशीलन समिति' को गैर-कानूनी घोषित करने के कारण पुलिन बिहारी दास ने क्रांतिकारी गतिविधियों को संचालित करने के लिए 1920 में "भारत सेवक संघ" की स्थापना की थी।

पुलिन बिहारी दास (अंग्रेज़ी: Pulin Behari Das, जन्म- 24 जनवरी, 1877, फ़रीदपुर; मृत्यु- 17 अगस्त, 1949, कोलकाता) महान् स्वतंत्रता प्रेमी व क्रांतिकारी थे। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए "ढाका अनुशीलन समिति" नामक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की व अनेक क्रांतिकारी घटनाओं को अंजाम दिया। कलकत्ता विश्वविद्यालय उनके सम्मान में विशेष पदक देता है, जिसका नाम 'पुलिन बिहारी दास स्मृति पदक' है।

परिचय

पुलिन बिहारी दास का जन्म 24 जनवरी, 1877 को बंगाल के फ़रीदपुर ज़िले में लोनसिंह नामक गाँव में एक मध्यम-वर्गीय बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता नबा कुमार दास मदारीपुर के सब-डिविजनल कोर्ट में वकील थे। उनके एक चाचा डिप्टी मजिस्ट्रेट व एक चाचा मुंसिफ थे। उन्होंने फ़रीदपुर ज़िला स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और उच्च शिक्षा के लिए ढाका कॉलेज में प्रवेश लिया। कॉलेज की पढ़ाई के दोरान ही वह लेबोरटरी असिस्टेंट व निदर्शक बन गए थे। उन्हें बचपन से ही शारीरिक संवर्धन का बहुत शौक था और वह बहुत अच्छी लाठी चला लेते थे। कलकत्ता में सरला देवी के अखाड़े की सफलता से प्रेरित होकर उन्होंने भी 1903 में तिकतुली में अपना अखाड़ा खोल लिया। 1905 में उन्होंने मशहूर 'लठियल' (लाठी चलाने में माहिर) "मुर्तजा" से लाठी खेल और घेराबंदी का प्रशिक्षण लिया।[1]

श्रेष्ठ संगठनकर्ता

सितम्बर, 1906 में बिपिन चन्द्र पाल और प्रमथ नाथ मित्र पूर्वी बंगाल और असम के नए बने प्रान्त का दोरा करने गए। वहां प्रमथ नाथ ने जब अपने भाषण के दोरान जनता से आह्वान किया कि 'जो लोग देश के लिए अपना जीवन देने को तैयार हैं, वह आगे आयें' तो पुलिन बिहारी दास तुरंत आगे बढ़ गए। बाद में उन्हें 'अनुशीलन समिति' की ढाका इकाई का संगठन करने का दायित्व भी सौंपा गया और अक्टूबर में उन्होंने 80 युवाओं के साथ "ढाका अनुशीलन समिति" की स्थापना की। पुलिन बिहारी दास उत्कृष्ट संगठनकर्ता थे और उनके प्रयासों से जल्द ही प्रान्त में समिति की 500 से भी ज्यादा शाखाएं हो गयीं।

नेशनल स्कूल की स्थापना

क्रांतिकारी युवाओं को प्रशिक्षण आदि देने के लिए पुलिन बिहारी दास ने ढाका में नेशनल स्कूल की स्थापना की। इसमें नौजवानों को शुरू में लाठी और लकड़ी की तलवारों से लड़ने की कला सिखाई जाती थी और बाद में उन्हें खंजर चलाने और अंतत: पिस्तोल और रिवॉल्वर चलाने की भी शिक्षा दी जाती थी।

क्रांतिकारी गतिविधियाँ

पुलिन बिहारी दास ने ढाका के दुष्ट पूर्व ज़िला मजिस्ट्रेट बासिल कोप्लेस्टन एलन[2] की हत्या की योजना बनायी। 23 दिसंबर, 1907 को जब एलन वापस इंग्लैंड जा रहा था, तभी गोलान्दो रेलवे स्टेशन पर उसे गोली मार दी गयी, किन्तु दुर्भाग्य से वह बच गया। धन की व्यवस्था करने के लिए 1908 के प्रारंभ में पुलिन बिहारी दास ने सनीसनीखेज "बारा डकैती कांड" को अंजाम दिया। इस साहसी डकैती को वीर युवकों ने अपनी जान पर खेलकर दिन-दहाड़े डाला था और यह बारा के ज़मींदार के घर पर डाली गयी थी न की ग़रीबों के घर। इस से प्राप्त धन से क्रांतिकारियों ने हथियार ख़रीदे।[1]

गिरफ़्तारी

सन 1908 में अंग्रेज़ सरकार ने पुलिन बिहारी दास को भूपेश चन्द्र नाग, श्याम सुन्दर चक्रवर्ती, क्रिशन कुमार मित्र, सुबोध मालिक और अश्विनी कुमार दत्त के साथ गिरफ्तार कर लिया और मोंटगोमरी जेल में कैद कर दिया। लेकिन अंग्रेज़ सरकार उन्हें झुका नहीं सकी और 1910 में जेल से रिहा होने के बाद वह दोबारा क्रांतिकारी गतिविधियों को तेज करने में लग गए। इस समय तक, प्रमथ नाथ मित्र की मृत्यु के पश्चात, ढाका समूह कलकत्ता समूह से अलग हो चुका था। परन्तु अंग्रेज़ सरकार ने "ढाका षड्यंत्र केस" में पुलिन बिहारी दास व उनके 46 साथियों को जुलाई, 1910 को दोबारा गिरफ्तार कर लिया। बाद में उनके 44 अन्य साथियों को भी पकड़ लिया गया। इस केस में पुलिन बिहारी दास को कालेपानी (आजीवन कारावास) की सजा हुई और उन्हें कुख्यात सेल्यूलर जेल में भेज दिया गया। यहाँ उनकी भेंट अपने ही जैसे वीर क्रांतिकारियों से हुई, जैसे- हेमचन्द्र दास, बारीन्द्र कुमार घोष और विनायक दामोदर सावरकर

रिहाई

प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति पर पुलिन बिहारी दास की सजा कम कर दी गयी और 1918 में उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन फिर भी उन्हें एक वर्ष तक गृह-बंदी में रखा गया। अंग्रेज़ सरकार के दमन और अत्याचारों के बाद भी 1919 में पूरी तरह रिहा होते ही उन्होंने एक बार फिर से समिति की गतिविधियों को पुनर्जीवित करने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन सरकार द्वारा समिति को गैर-कानूनी घोषित करने और उसके सदस्यों के बिखर जाने से उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी।[1]

'भारत सेवक संघ' की स्थापना

महात्मा गाँधी द्वारा असहयोग आन्दोलन प्रारंभ करने से अनेक युवाओं में नयी उमंग उठी और उन्होंने उसे अपना समर्थन दिया, किन्तु पुलिन बिहारी दास अभी भी अपने आदर्शों और अपने मार्ग पर अडिग रहे। सरकार द्वारा समिति को गैर-कानूनी घोषित करने के कारण उन्होंने क्रांतिकारी गतिविधियों को संचालित करने के लिए 1920 में "भारत सेवक संघ" की स्थापना की।

पत्रिकाएँ

क्रांतिकारी विचारधारा को फैलाने के लिए पुलिन बिहारी दास ने एस. आर. दास के सानिध्य में "हक़ कथा" और "स्वराज" नामक दो पत्रिकाएँ भी निकालीं। समिति गुप्त रूप से बनी रही, लेकिन धीरे-धीरे पुलिन बिहारी दास और समिति में दूरी आने लगी। फलस्वरूप उन्होंने स्वयं को समिति से प्रथक कर लिया। भारत सेवक संघ को भंग कर दिया और अंतत 1922 में सक्रीय राजनीति से सन्यास ले लिया। 1928 में उन्होंने कलकत्ता के मच्चुबाज़ार में "वांग्य व्यायाम समिति" की स्थापना की। यह शारीरिक शिक्षा का संस्थान व अखाड़ा था, जहाँ वह युवकों को लाठी चलाने, तलवारबाज़ी और कुश्ती की ट्रेनिंग देने लगे।

विवाह

बाद में पुलिन बिहारी दास ने विवाह कर लिया। उनके तीन पुत्र व दो पुत्रियाँ हुईं। बाद में एक योगी के संपर्क में आने से उनकी अनासक्ति भाव में प्रवर्ति हुई। इसी समय स्वामी सत्यानन्द गिरी और उनके मित्र पुलिन बिहारी बोस के निवास पर जाते और वहां सत्संग आदि किया करते थे।

मृत्यु

पुलिन बिहारी दास का 17 अगस्त, 1949 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में निधन हुआ।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 1.2 पुलिन बिहारी दास (हिंदी) bharatkenayak.blogspot.in। अभिगमन तिथि: 23 दिसम्बर, 2016।
  2. Basil Copleston Allen

संबंधित लेख