बांग्लादेश

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
बांग्लादेश का ध्वज

बांग्लादेश भारत का एक पड़ोसी देश है। बांग्लादेश की उत्तर, पूर्व और पश्चिम सीमाएँ भारत और दक्षिणपूर्व सीमा म्यान्मार देशों से मिलती है; दक्षिण में बंगाल की खाड़ी है। बांग्लादेश और भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल एक बांग्लाभाषी अंचल, बंगाल हैं, जिसका ऐतिहासिक नाम “বঙ্গ” बॉङ्गो या “বাংলা” बांग्ला है। इसकी सीमारेखा उस समय निर्धारित हुई जब 1947 में भारत के विभाजन के समय इसे पूर्वी पाकिस्तान के नाम से पाकिस्तान का पूर्वी भाग घोषित किया गया।

  • दिसंबर, 2008 में हुए आम चुनाव में अवामी लीग के नेतृत्व वाले महागठबंधन (ग्रैड अलायन्स) को भारी बहुमत से सत्ता हासिल होने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में सरकार के गठन के बाद फ़रवरी, 2009 में विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने बांग्लादेश की यात्रा की।
  • अन्य उच्च स्तरीय यात्राओं में 24 फ़रवरी से 1 मार्च 2008 के दौरान बांग्ला देश के सेनाध्यक्ष जनरल मोइन की भारत यात्रा, वाणिज्य और बिजली राज्यमंत्री श्री जयराम रमेश और सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर की अक्टूबर, 2008 में ढाका यात्रा शामिल है।
  • दोनों देशों को और क़्ररीब लाने के लिए, भारत ने कई उपाय किए, जिनमें कुछ एकतरफा थे।
  • इन उपायों में 43 वर्ष बाद कोलकाता और ढाका के बीच "मैत्री एक्सप्रेस" रेल सेवा फिर से प्रारंभ होना भी शामिल है।
  • भारत ने बांग्लादेश को चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हुई क्षति पर काबू पाने में व्यापक सहायता प्रदान की।
  • भारत ने सार्क में बांग्लादेश सहित एल डी देशों के निर्यात पर 1 जनवरी, 2008 से शुल्क मुक्त पहुंच (भारत की संवेदनशील सूची में शामिल कुछ वस्तुओं को छोड़कर) प्रदान करना प्रारंभ किया।
  • भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा बांग्लादेश (4096.7 कि.मी.) के साथ तथा सबसे छोटी स्थलीय सीमा अफ़ग़ानिस्तान (106 किमी.) के साथ लगती है।
  • भारत ने ढाका विश्वविद्यालय के थियेटर और संगीत विभाग के लिए कलाभवन के निर्माण की एक परियोजना प्रारंभ की है।
  • बांग्लादेश की धरती पर भारक के विघटनकारी गुटों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए दोनों देशों ने संयुक्त कार्यदल को बहाल किया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख