इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य थोडुपुझा, इडुक्की ज़िला, मध्य केरल से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह अभयारण अपने जीव-जंतुओं और ख़ूबसूरत झील के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहाँ आने वाले पर्यटक नौकायन का आनन्द भी ले सकते हैं।

भौगोलिक स्थिति

केरल का भू-आबद्ध इडुक्की ज़िला वहाँ के सर्वाधिक प्रकृति समृद्ध स्थलों में एक है। यहाँ का 'इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य' थोडुपुझा और उदुम्पंचोल तालुकाओं के 77 वर्ग किलेमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। समुद्र तल से लगभग 450-748 मीटर की ऊँचाई पर स्थित इस अभयारण्य के अंतर्गत चेरुथनी और पेरियार नदियों के मध्य भाग में विस्तृत जंगल पाये जाते हैं। अभयारण्य के मध्य में एक ख़ूबसूरत झील भी है, जिसके चारों ओर सदाबहार ऊष्णकटिबंधीय वर्षा वन और पतझड़ी वनक्षेत्र फैला है। इसमें पर्यटन नौकायन का आनंद ले सकते हैं।

वन्य जीव

'इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य' को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है। यहाँ कई प्रकार के जीव-जंतु और पक्षी आदि पाये जाते हैं, जैसे- कोबरा, वाइपर और करैत। यहाँ अनगिनत विष रहित सांपों के अलावा हाथी, बाइसन, सांबर हिरण, जंगली कुत्ते, जंगली बिल्ली, बाघ, जंगली सूअर आदि देखे जा सकते हैं। यहाँ पाये जाने वाले पक्षियों में शामिल हैं-

  1. धूसर रंग की जंगली मुर्गाबियाँ
  2. मालाबर ग्रे हॉर्नबिल
  3. कई प्रकार के कठफोड़वे
  4. बुलबुल
  5. फ्लाईकैचर

इस अभयारण्य का वन्य जीवन तेक्केडी के 'पेरियार राष्ट्रीय उद्यान' के समान है। यह अभयारण्य विश्वविख्यात इडुक्की बाँध से सटा हुआ है।

कैसे पहुँचें

'इडुक्की वन्यजीव अभयारण्य' तक पहुँचने के लिए रेलमार्ग तथा हवाई मार्ग भी है। थोडुपुझा से कोच्चि लगभग 58 किलोमीटर दूर है। यहाँ का निकटतम रेलवे स्टेशन कोट्टयम लगभग 114 किलोमीटर की दूरी पर है। निकटतम हवाई अड्डा लगभग 140 किलोमीटर दूर पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में मदुरै तथा 190 किलोमीटर दूर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख