इसमाइल आदिलशाह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

इसमाइल आदिलशाह बीजापुर के आदिलशाही वंश का दूसरा सुल्तान था। उसने 1510 ई. से 1534 ई. तक शासन किया था।

  • जिस समय इसमाइल आदिलशाह गद्दी पर बैठा, तब वह नाबालिग था।
  • बालिग होने पर उसने कई लड़ाइयाँ जीतीं और विजयनगर साम्राज्य से कृष्णा और तुंगभद्रा के बीच रायचूर का दोआब छीन लिया।
  • फ़ारस के शाह तहमस्प ने उसके दरबार में अपना दूत भेजा था। इससे वह इतना खुश हुआ कि उसका झुकाव 'शिया मत' की ओर हो गया, क्योंकि फ़ारस का शाह भी शिया था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख