जगदीश मंदिर उदयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
जगदीश मंदिर उदयपुर
जगदीश मंदिर उदयपुर
विवरण 'जजगदीश मंदिर' राजस्थान राज्य के उदयपुर में स्थित है। इस मंदिर में विष्णु तथा जगन्नाथ जी की मूर्तियाँ स्‍थापित हैं।
राज्य राजस्थान
ज़िला उदयपुर
निर्देशांक उत्तर -24° 34′ 47.4″, पूर्व -73° 41′ 1.9″
गूगल मानचित्र जगदीश मंदिर, उदयपुर
संबंधित लेख राजस्थान, उदयपुर, मेवाड़, मेवाड़ का इतिहास, मेवाड़ (आज़ादी से पूर्व)
अन्य जानकारी औरंगजेब की चढ़ाई के समय गजथर के कई हाथी तथा बाहरी द्वार के पास का कुछ भाग आक्रमणकारियों ने तोड़ डाला था, जो फिर नया बनाया गया।
अद्यतन‎

जगदीश मंदिर राजस्थान राज्य के उदयपुर में स्थित है। इस मंदिर में विष्णु तथा जगन्नाथ जी की मूर्तियाँ स्‍थापित हैं।

  • महाराणा जगतसिंह ने सन् 1652 ई. में इस भव्य मंदिर का निर्माण किया था।
  • यह मंदिर एक ऊँचे स्थान पर निर्मित है।
  • इसके बाह्य हिस्सों में चारों तरफ अत्यन्त सुन्दर नक़्क़ाशी का काम किया गया है, जिसमें गजथर, अश्वथर तथा संसारथर को प्रदर्शित किया गया है।
  • औरंगजेब की चढ़ाई के समय गजथर के कई हाथी तथा बाहरी द्वार के पास का कुछ भाग आक्रमणकारियों ने तोड़ डाला था, जो फिर नया बनाया गया।
  • मंदिर में खंडित हाथियों की पंक्ति में भी नये हाथियों को यथास्थान लगा दिया गया है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख