न रवा कहिये न सज़ा कहिये -दाग़ देहलवी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
न रवा कहिये न सज़ा कहिये -दाग़ देहलवी
दाग़ देहलवी
कवि दाग़ देहलवी
जन्म 25 मई, 1831
जन्म स्थान दिल्ली
मृत्यु 1905
मृत्यु स्थान हैदराबाद
मुख्य रचनाएँ 'गुलजारे दाग़', 'महताबे दाग़', 'आफ़ताबे दाग़', 'यादगारे दाग़', 'यादगारे दाग़- भाग-2'
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
दाग़ देहलवी की रचनाएँ

न रवा कहिये न सज़ा कहिये
कहिये कहिये मुझे बुरा कहिये।

    दिल में रखने की बात है ग़म-ए-इश्क़
    इस को हर्गिज़ न बर्मला कहिये।

वो मुझे क़त्ल कर के कहते हैं
मानता ही न था ये क्या कहिये।

    आ गई आप को मसिहाई
    मरने वालो को मर्हबा कहिये।

होश उड़ने लगे रक़ीबों के
“दाग” को और बेवफ़ा कहिये।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख