पीवन कुण्ड, नन्दगाँव

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
पीवन कुण्ड, नन्दगाँव
Blankimage.png
विवरण यह नन्दगाँव के पूर्व में लगभग दो मील की दूरी पर जावट ग्राम में कदम्ब कानन के बीच स्थित है।
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला मथुरा
प्रसिद्धि हिन्दू धार्मिक स्थल
कब जाएँ कभी भी
यातायात बस, कार, ऑटो आदि
क्या देखें नन्दगाँव, नन्द जी मंदिर, जटिला की हवेली, बरसाना, लट्ठमार होली, नंदकुण्ड, पानिहारी कुण्ड , नंद बैठक आदि।
एस.टी.डी. कोड 05622
संबंधित लेख नंदगाँव, कृष्ण, राधा, वृषभानु, जटिला, ललिता सखी, विशाखा सखी, वृन्दावन, मथुरा, गोवर्धन, आदि।


अन्य जानकारी जावट गाँव के पश्चिम भाग में ऊँचे टीले पर जटिला की हवेली है इसमें जटिला, कुटिला और अभिमन्यु की मूर्तियाँ हैं। अब यहाँ पर वर्तमान समय में श्रीराधाकान्त जी का मन्दिर है, जिसमें राधा एवं कृष्ण के दर्शन हैं।
अद्यतन‎

पीवन कुण्ड- कदम्ब कानन के बीच में पीवन कुण्ड है, जहाँ कौतुकी कृष्ण ने सखियों के इंगित से राधिका के अधरसुधा का पान किया था, इसलिए इस कुण्ड का नाम पीवनकुण्ड हुआ। यह कुण्ड दोनों के प्रीतिमय विलास का स्थान है।

ए पीवन कुण्ड नदी कदम्ब कानने। सुखे राधाकृष्ण विलासये सखीसने॥
परम कौतुकी कृष्ण सखीग्ङित पाईया। राधिकार अधरसुधा पिये मत्त हईया॥[1]



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. भक्तिरत्नाकर

संबंधित लेख