बादलखोल वन्य जीवन पार्क

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

बादलखोल वन्य जीवन पार्क छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित एक वन्‍य जीवन अभयारण्‍य है। बादलखोल वन्‍य जीवन अभयारण्‍य का कुल क्षेत्रफल 44 प्रतिशत जंगलों से भरा है।

  • भारत कुल वन क्षेत्र का 12 प्रतिशत भाग छत्तीसगढ़ में है।
  • 'बादलखोल वन्‍य जीवन' विविध प्रजातियों से भरपूर है। छत्तीसगढ़ और बादलखोल वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में कुल वन्‍य जीवन की भरमार है और छत्तीसगढ़ इनमें से एक है।
  • बादलखोल वन्‍य जीवन अभयारण्‍य की महत्‍वपूर्ण प्रजातियाँ है - हिरण, चिंकारा, गेजल और चित्तीदार हिरण।
  • बादलखोल वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में अन्‍य ऐसी प्रजातियाँ हैं जो बहुतायत में पाई जाती हैं। वे हैं - नील गाय, सांभर, चौसिंघा, स्‍लॉथ बीयर, जंगली सुअर, भेडिए और हाइना।
  • बादलखोल वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में मोर, बाज़, कबूतर, गौ‍रैया, तोते और स्‍टॉर्क आदि पक्षी पाए जाते हैं। प्रवासी पक्षी भी यहां आकर ठहरते हैं।
  • बादलखोल वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में बाघ और चीते भी पाए जाते हैं। जबकि इनकी संख्‍या यहाँ सीमित है।
  • इन अभयारण्‍यों में अनेक दुर्लभ चिडियाँ पाई जाती है और यह पक्षियों को देखने के शौकीन लोगों के लिए एक आदर्श स्‍थान है। कभी-कभार यहाँ बायसन भी देखने को मिल सकता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख