मेरे क़ाबू में न पहरों दिल-ए-नाशाद आया -दाग़ देहलवी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
मेरे क़ाबू में न पहरों दिल-ए-नाशाद आया -दाग़ देहलवी
दाग़ देहलवी
कवि दाग़ देहलवी
जन्म 25 मई, 1831
जन्म स्थान दिल्ली
मृत्यु 1905
मृत्यु स्थान हैदराबाद
मुख्य रचनाएँ 'गुलजारे दाग़', 'महताबे दाग़', 'आफ़ताबे दाग़', 'यादगारे दाग़', 'यादगारे दाग़- भाग-2'
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
दाग़ देहलवी की रचनाएँ

मेरे क़ाबू में न पहरों दिल-ए-नाशाद आया
वो मेरा भूलने वाला जो मुझे याद आया।

    दी मुअज़्ज़िन ने शब-ए-वस्ल अज़ान पिछली रात
    हाए कम-बख्त के किस वक्त ख़ुदा याद आया।

लीजिए सुनिए अब अफ़साना-ए-फुर्कत मुझ से
आप ने याद दिलाया तो मुझे याद आया।

    आप की महिफ़ल में सभी कुछ है मगर ‘दाग़’ नहीं
    मुझ को वो ख़ाना-ख़राब आज बहोत याद आया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख