विकास और शैक्षिक संचार यूनिट

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

विकास और शैक्षिक संचार यूनिट (डेकु), उपग्रह आधारित सामाजिक अनुप्रयोगों की प्रणाली परिभाषा, नियोजन, कार्यान्वयन, सामाजिक-आर्थिक अनुसंधान और मूल्यांकन कार्य में लगी हुई है।

प्रमुख कार्यक्रम

विकास, शिक्षा और प्रशिक्षण में मदद के लिए उपग्रह-आधारित संचार प्रणाली को बढ़ावा देना और उनमें गुणवत्ता हेतु सुधार आदि डेकु के प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हैं। इसके अतिरिक्त भी निम्न मुख्य कार्यक्रम हैं-

  1. दूर-शिक्षा (एडुसैट)
  2. दूर-चिकित्सा (टीएम)
  3. ग्रामसैट कार्यक्रम - जिसमें शामिल है, प्रशिक्षण एवं विकास संचार चैनल (टीडीसीसी)
  4. सैटकॉम उपयोग - जिसमें शामिल हैं, वीआरसी, डीएमएस कार्यक्रम (एस एंड टी के लिए), आदि।

योगदान

'विकास और शैक्षिक संचार यूनिट' (डेकु) निम्नलिखित कार्यों में सहायता प्रदान करता हैं-

  1. सैटकॉम नेटवर्क-विन्यास, कार्यान्वयन और उपयोगिता
  2. सामाजिक अनुसंधान एवं मूल्यांकन
  3. सामग्री उत्पादन, संप्रेषण और प्रशिक्षण
  4. स्टूडियो और तकनीकी सुविधाएँ

लक्ष्य के प्रति सजग

एक स्वतंत्र इकाई के रूप में आम आदमी के लाभार्थ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने से संबंधित इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) की लक्ष्य प्राप्ति में डेकु की एक निश्चित भूमिका है। दूर-शिक्षा, दूर-चिकित्सा आदि जैसे अंतरिक्ष अनुप्रयोग कार्यक्रमों का सतत विस्तार, समाज के लिए प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करने में डेकु द्वारा निभाई जा रही संवर्धित भूमिका को दर्शाता है। इस प्रकार, डेकु राष्ट्रीय विकास के लिए अंतरिक्ष-आधारित सामाजिक अनुप्रयोगों के उद्देश्यों को सभी मोर्चों पर पूरा करने के लक्ष्य को सफल रूप देने में लगा हुआ है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख