सीहोर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

सीहोर नगर पश्चिमी मध्य प्रदेश राज्य, मध्य भारत में स्थित है। पहले ब्रिटिश छावनी रह चुका यह नगर ब्रिटिश भोपाल एजेंसी का मुख्यालय था। 20वीं शताब्दी के शुरुआती दशकों में यह भोपाल राज्य को सौंप दिया गया।

भौगोलिक स्थिति

इस नगर में एक छोटा सा क़िला है, जिसके समीप ही हिंदू मंदिर पर निर्मित एक मस्जिद है, सीहोर सिवान और लोतिया नदियों के संगम के समीप स्थित है और इसके आसपास का मैदान बेतवा, पार्वती और नर्मदा नदियों से सिंचित है, इस नगर में प्रत्येक वर्ष अनेक बड़े मेलों का आयोजन होता है, जिनमें मवेशी मेला, किसान मेला और डोल ग्यारा शामिल हैं।

उद्योग एवं व्यापार

एक बड़े सड़क व रेल जंक्शन से युक्त सीहोर (16.42वर्ग किमी) कृषि उत्पादों का प्रमुख थोक व खुदरा व्यापार केंद्र है। चीनी मिलें, काग़ज़ निर्माण, कपास धुनाई और हथकरघा से जुड़े कारखाने यहाँ के मुख्य उद्योग हैं। बीड़ी, चर्म शोधन, चमड़े के जूते, लकड़ी के खिलौने, लोहे की छोटी-छोटी निर्माण सामग्रियाँ (हार्डवेयर), फर्नीचर और उपस्कर यहाँ के लघु एवं कुटीर उद्योगों में बनाए जाते हैं। सीहोर अपनी मलमल के लिए विख्यात है।

शिक्षा

सीहोर नगर में भोपाल विश्वविद्यालय से संबद्ध अनेक सरकारी व निजी महाविद्यालय के साथ-साथ प्रशिक्षण महाविद्यालय व पुस्तकालय भी हैं।

जनसंख्या

सीहोर नगर की जनसंख्या 2001 की जनगणना के अनुसार नगर 90,930 और ज़िले की कुल जनसंख्या 10,78,769 है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख