नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य
नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य, तिरुअनंतपुरम
विवरण 'नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य' पर्यटन स्थलों में से एक है, जो मुल्लयर और कल्लर नदियों के प्रवाह क्षेत्र में आता है।
राज्य केरल
ज़िला तिरुअनंतपुरम
प्रसिद्धि पर्यटन स्थल
Map-icon.gif गूगल मानचित्र
संबंधित लेख केरल, तिरुअनंतपुरम, केरल पर्यटन, भालू स्थापना 1958
क्षेत्रफल 123 वर्ग किलोमीटर
अन्य जानकारी नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य से पहाड़ों का बहुत ही सुंदर नज़ारा दिखाई देता है। यहाँ झील और बाँध पर्यटकों को बहुत लुभाते हैं।

नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य (अंग्रेज़ी: Neyyar Wildlife Sanctuary) केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम से 30 कि.मी. दूर पश्चिमी घाट पर स्थित है। यहाँ की झील और बाँध पर्यटकों को बहुत लुभाते हैं। अभयारण्य की स्थापना 1958 में की गई थी। इसका क्षेत्रफल 123 वर्ग किलोमीटर में फैला है। यह अभयारण्य नेन्नयर, मुल्लयर और कल्लर नदियों के प्रवाह क्षेत्र में आता है। वॉच टावर, क्रोकोडाइल फार्म, लायन सफारी पार्क और डियर पार्क यहाँ के मुख्य आकर्षण हैं। यहाँ से पहाड़ों का बहुत ही सुंदर नज़ारा दिखाई देता है। वन्य जीवों की बात करें तो गौर, भालू, जंगली बिल्ली और नीलगिरी लंगूर यहाँ पाए जाते हैं। यहाँ ट्रैकिंग और बोटिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।[1]

विस्तार

तिरुवनंतपुरम से लगभग 30 कि.मी दूर नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य के रूप में 12,000 हेक्टेयर की प्राकृतिक हरियाली दिखाई पड़ती है। यहां कई सारे ट्रेकिंग विकल्पों के साथ तमाम किस्म के जंतु और वनस्पतियाँ देखने को मिल जाते हैं। लोग 1868 मीटर ऊँची अगस्त्यमला (अगस्त्यमलाई) चोटी की चढ़ाई करना खूब पसंद करते हैं, जो एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट भी है। यहां से दिखाई पड़ने वाली मनोरम झलकियों का आनंद अवश्य लेना चाहिए, क्योंकि कमजोर ढालों और समतल घास के मैदान एक चित्ताकर्षक दृश्य पैदा करते हैं।

विशेषताएँ

समीप में स्थित नेय्यर बाँध अपनी कई विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है, जिनमें से प्रमुख है- परिवार वालों, दोस्तों तथा अकेले यात्रा करने वालों के लिए एक मनोहारी पिकनिक स्थल। यहां एक खूबसूरत वॉच टॉवर, हिरण पार्क, लायन सफारी पार्क तथा एक क्रोकोडाइल रिहैब्लिटेशन तथा अनुसंधान केंद्र (मगरमच्छ पुनर्वास तथा अनुसंधान केंद्र) भी है। यह बाँध नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य का हिस्सा है और इस अभयारण्य में सैकड़ों प्रकार के जीव-जंतु पाए जाते हैं, जैसे कि एशियाई हाथी, बाघ, तेंदुआ, स्लेंडर लोरिस तथा सरिसृप तथा उभयर प्राणी, जैसे कि किंग कोबरा, त्रावणकोर कछुआ इत्यादि। यहाँ के जलाशय में बोटिंग की सुविधा मिल सकती है, जिसके जरिए पर्यटक इस इलाके के विहंगम दृश्य का नज़ारा ले सकते हैं।[2]

अवस्थिति

  • अक्षांश: 8.560991
  • देशांतर: 77.172718

कैसे पहुँचें

  • यहां पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, लगभग 32 कि.मी. की दूरी पर है।
  • नजदीकी हवाईअड्डा त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो लगभग 38 कि.मी. दूर है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. देवताओं की नगरी के नाम से मशहूर (हिन्दी) यात्रा सलाह। अभिगमन तिथि: 21 अक्टूबर, 2010
  2. नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य (हिंदी) keralatourism.org। अभिगमन तिथि: 24 नवंबर, 2021।

संबंधित लेख