सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/3

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

1 हमारी आकाशगंगा की आकृति किस प्रकार की है?(अरिहन्त वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं-49)

वृत्ताकार
दीर्घ वृत्ताकार
स्पाइरल
उपरोक्त में से कोई नहीं

2 दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती हैं?(अरिहन्त वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं-55)

क्षोभमण्डल
आयनमण्डल
क्षोभ सीमा
समतापमण्डल

3 यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशान्तर का अन्तर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयान्तर होगा-(अरिहन्त वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं-52)

तीन घण्टे
छ: घण्टे
नौ घण्टे
बारह घण्टे

4 वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?(अरिहन्त वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं-56)

कार्बन
नाइट्रोजन
ऑक्सीजन
हाइड्रोजन

5 निम्न में से कौन-सा खनिज पृथ्वी की पर्पटी में प्रचुर मात्रा में मिलता है?(अरिहन्त वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं-54)

बॉक्साइट
सिलिका
मैंगनीज़
लोहा

6 सदाबहार वन पाते हैं-(अरिहन्त वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं-58)

विषिवतीय क्षेत्र
सवाना क्षेत्र
टुण्ड्रा क्षेत्र
मानसून प्रदेश

7 यदि ध्रुवों के पास की बर्फ पिघल जाये तो दिन की लम्बाई पर क्या प्रभाव पड़ेगा?(अरिहन्त वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं-58)

अपरिवर्तित रहेगी
बढ़ जायेगी
घट जायेगी
उपरोक्त में से कोई नहीं

8 निम्न में से कौन-सा देश ईधन काष्ठ का सबसे बड़ा उत्पादक है?(अरिहन्त वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं-59)

इण्डोनेशिया
भारत
रूस
चीन

9 किस घास के मैदान में वृक्ष नहीं पाये जाते हैं?(अरिहन्त वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं-61)

लेनॉस
कम्पास
सवाना
स्टेपी

10 विश्व की सबसे गहरी समुद्री गर्त कौन-सी है?(अरिहन्त वस्तुनिष्ठ सा.ज्ञा.,पृ.सं-64)

नार्टहन
चैलेन्जर
मैनहटन
रिचार्ड्स