सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/3

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

1 'ब्लैक होल' अन्तरिक्ष में एक पिण्ड है, जो किसी प्रकार के विकिरण को बाहर नहीं आने देता। इस गुण का कारण है इसका-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.165,प्रश्न-01

बहुत छोटा आकार
बहुत बड़ा आकार
बहुत उच्च घनत्व
बहुत अल्प घनत्व

2 यदि माँ का रुधिर वर्ग B हो और पिता का A हो तो बच्चो के रुधिर वर्ग क्या होने की सम्भावना है?(अन्य वेबसाइटAA)

B और AB
A , AB ,B , और O
A और AB
O और A

3 जब सितार और बाँसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद, निम्नलिखित में अंतर के कारण किया जा सकता है-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.166,प्रश्न-12

तारत्व, प्रबलता और ध्वनिगुणता
तारत्व और प्रबलता
केवल ध्वनिगुणता
केवल प्रबलता

4 पृथ्वी के परित: घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.166,प्रश्न-20

सूर्य पर चली जायेगी
चन्द्रमा पर चली जायेगी
पृथ्वी पर गिरेगी
पृथ्वी के परित: उपग्रह के समान आवर्तकाल के साथ उसी के कक्ष में घूमती रहेगी

5 त्रिविमीय चित्र निम्न में से किसके द्वारा लिया जाता है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.166,प्रश्न-32

होलोग्राफ़ी
फ़ोटोग्राफ़ी
फ़ोटो क्रोमेटिक
रेडियोग्राफ़ी

6 एक गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर में परिवर्तित करने के लिए गैल्वेनोमीटर के-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.168,प्रश्न-41

समानान्तर क्रम में कम प्रतिरोध का शंट लगाना चाहिए
श्रेणीक्रम में कम प्रतिरोध जोड़ना चाहिए
समानान्तर क्रम में उच्च प्रतिरोध का शंट लगाना चाहिए
श्रेणीक्रम में उच्च प्रतिरोध जोड़ना चाहिए

7 ध्वनि ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले यन्त्र का नाम क्या है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.169,प्रश्न-51

ऐम्प्लीफ़ायर
आलापक
माइक्रोफ़ोन
प्रेषित्र

8 'गन मेटल' किसका अयस्क है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.170,प्रश्न-04

निकल, टिन, ताँबा
ताँबा, फ़ॉस्फ़ोरस, निकल
मैंगनीज़, फ़ॉस्फ़ोरस, निकल
ताँबा, टिन, जिंक

9 छिछले हैंडपम्प से पानी पाने वाले लोगों को नीचे लिखे सभी रोगों के होने की सम्भावना है, सिवाय-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.174,प्रश्न-01

हैजा के
टायफ़ॉयड के
कामला के
फ़्लुओरोसिस के

10 निम्नलिखित में से कौन-सा रोग बैक्टीरिया से होता है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.174,प्रश्न-15

तपेदिक
पीलिया
चेचक
उपरोक्त में से कोई नहीं

11 जब एक सीडी (ऑडियो एवं वीडियो प्रणालियों में प्रयुक्त होने वाली कॉम्पैक्ट डिस्क) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्द्रधनुष के समान रंग दिखाई पड़ते हैं। इसकी व्याख्या की जा सकती है-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.165,प्रश्न-03

परावर्तन एवं विवर्तन की परिघटना के आधार पर
परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

12 शुक्राणु और अंड के संयोग को कहते है-(अन्य वेबसाइटAA)

पार्थ्नोजेनेसिस
पलिस्पर्मी
केर्योकैनेसिस
केरियोगैमी

13 उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण क्या है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.166,प्रश्न-13

उसमें अति उच्च पारदर्शिता होती है
उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है
वह बहुत कठोर होता है
उसके सुनिश्चित विदलन तल होते हैं

14 धूप के चश्मे की पावर होती है-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.166,प्रश्न-21

0 डायोप्टर
1 डायोप्टर
2 डायोप्टर
4 डायोप्टर

15 ध्वनि तरंगें-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.168,प्रश्न-34

निर्वात में चल सकती हैं
केवल ठोस माध्यम में चल सकती हैं
केवल गैसों में चल सकती हैं
ठोस तथा गैस दोनों माध्यमों में चल सकती हैं

16 निम्नलिखित में से किसने 'एक्स' किरणों का आविष्कार किया था?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.168,प्रश्न-42

रदरफ़ोर्ड
रौंट्जन
मैक्सवेल
टोरिसैली

17 कोई भी नाव डूब जायेगी, यदि वह पानी हटाती है, अपने-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.169,प्रश्न-53

आयतन के बराबर
भार के बराबर
पृष्ठ भार के बराबर
घनत्व के बराबर

18 लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का क्या कारण है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.170,प्रश्न-05

क्लोरो यौगिक
सल्फ़र यौगिक
फ़्लुओरीन यौगिक
एसीटिक अम्ल

19 हीमोफ़ीलिया एक आनुवंशिक विकार है, जो उत्पन्न करता है-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.174,प्रश्न-02

हीमोग्लोबिन स्तर में कमी
रूमेटी हृदय रोग
W.B.C. में कमी
रक्त का स्पन्दन न होना

20 मानव में गुर्दे का रोग किसके प्रदूषण से होता है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.174,प्रश्न-18

कैडमियम
लोहा
कोबाल्ट
कार्बन

21 पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के अन्वेक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक 'एन्डोस्कोपी' आधारित है-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.165,प्रश्न-05

पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना पर
व्यतिकरण परिघटना पर
विवर्तन परिघटना पर
ध्रुवण परिघटना पर

22 मानव शुक्राणु मे गुण सूत्रों की संख्या होती है-(अन्य वेबसाइटAA)

48
23
46
24

23 पानी से भरी डॉट लगी बोतल जमने पर टूट जायेगी, क्योंकि-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.166,प्रश्न-14

जमने पर बोतल सिकुड़ती है
जमने पर जल का आयतन घट जाता है
जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
काँच ऊष्मा का कुचालक है

24 खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.166,प्रश्न-22

इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
यह आँखों के लिए आरामदायक होता है
इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है
हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है

25 जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुँज एक स्थान पर पड़ता है, तब प्रकाश का रंग कैसा हो जाता है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.168,प्रश्न-35

बैंगनी
लाल
पीला
सफ़ेद

26 सी. वी. रमन को 'नोबेल पुरस्कार' कब मिला था?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.168,प्रश्न-43

1930
1940
1950
1970

27 निम्नलिखित में से किसमें ध्वनि की गति सबसे तेज होती है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.169,प्रश्न-54

जल
वायु
काँच
ग्लिसरीन

28 उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अंधता आदि होती है, हानिकारक पदार्थ है-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.170,प्रश्न-06

एथिल ऐल्कोहॉल
ऐमिल ऐल्कोहॉल
बेंजिल ऐल्कोहॉल
मेथिल ऐल्कोहॉल

29 विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार आज के समय में सर्वाधिक संख्या में लोगों के प्राण लेने वाला रोग कौन-सा है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.174,प्रश्न-03

एड्स
यक्ष्मा (टी.बी.)
मलेरिया
एबोला

30 निम्नलिखित में से किस तत्त्व का सम्बंध दाँतों की विकृति के साथ है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.174,प्रश्न-19

क्लोरीन
फ़्लुओरीन
ब्रोमीन
आयोडीन

31 न्यून तापमानों (क्रायोजेनिक्स) का अनुप्रयोग होता है-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.165,प्रश्न-06

अन्तरिक्ष यात्रा, शल्यकर्म एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में
शल्यकर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरीमिति में
अन्तरिक्ष यात्रा, शल्यकर्म एवं दूरीमिति में
अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरीमिति में

32 रोपेलियम पाया जाता है -

एस्केरिस में
अमीबा में
हाइड्रा में
ओरेलिया में

33 किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.166,प्रश्न-15

अवशोषित करता है
अपवर्तित करता है
परावर्तित करता है
प्रकीर्ण करता है

34 तेल जल के तल पर फैल जाता है। इसका क्या कारण है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.166,प्रश्न-23

तेल जल की अपेक्षा अधिक घना है
तेल जल की अपेक्षा कम घना है
तेल का पृष्ठ तनाव जल से अधिक है
तेल का पृष्ठ तनाव जल से कम है

35 जब दो व्यक्ति आपस में बात करते हैं, तब कितने डेसिबल ध्वनि उत्पन्न होती है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.168,प्रश्न-36

लगभग 5 डेसिबल
लगभग 10 डेसिबल
लगभग 30 डेसिबल
लगभग 100 डेसिबल

36 रेडियोएक्टिव क्षय में सबसे तीव्रगामी उत्पाद क्या है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.168,प्रश्न-44

एल्फ़ा कण
बीटा कण
गामा कण
पॉजीट्रॉन

37 शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं, क्योंकि वे-(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.169,प्रश्न-55

ऊष्मा प्रदान करते हैं
ऊष्मा का विकिरण नहीं करते
वायु को शरीर के साथ सम्पर्क में आने से रोकते हैं
शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं

38 फ़ोटोग्राफ़ी में 'स्थायीकर' के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.170,प्रश्न-07

सोडियम सल्फ़ेट
सोडियम थायोसल्फ़ेट
अमोनियम परसल्फ़ेट
बोरेक्स (सुहागा)

39 निम्नांकित जोड़ों में से कौन-सा सुमेलित है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.174,प्रश्न-04

निमोनिया-फेफड़े
मोतियाबिन्द-थायरॉइड ग्रंथि
पीलिया-आँख
मधुमेह-यकृत

40 निम्नलिखित में से कौन-सा एक शहद का घटक है?(अरिहन्त व.सा.ज्ञा.,पृ.सं.174,प्रश्न-20

ग्लूकोस
सुक्रोस
माल्टोस
फ़्रक्टोस