सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/3

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

1 'भारत भूषण' के रचयिता कौन थे?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-98,प्रश्न-01

भूषण
केशवदास
जसवन्त सिंह
भिखारी दास

2 'नवग्रह' में कौन-सा समास है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-30

अव्ययीभाव
द्विगु
तत्पुरुष
बहुव्रीहि

3 'बादलों के घेरे' किसका कहानी संग्रह है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-176,प्रश्न-0206

मन्नू भण्डारी
उषा प्रियंवदा
कृष्णा सोबती
शशिप्रभा शास्त्री

4 "भक्ति धर्म का रसात्मक रूप है।" यह कथन किसका है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-01

आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
डॉ. नगेन्द्र
नन्द दुलारे वाजपेयी

5 आर्यों की ठेठ बोली के नमूने मिलते हैं-(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-11,प्रश्न-41

ब्राह्मण ग्रन्थों व सूत्र ग्रन्थों में
पुराणों में
वेदों में
रामायण में

6 'अभिज्ञ' का विलोम शब्द क्या है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-304,प्रश्न-22

अज्ञानी
अनभिज्ञ
अनिपुण
मूर्ख

7 "तुलसी गंग दुवौ भय सुकविन के सरदार", यह किसका कथन है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-98,प्रश्न-09

रहीम
सुन्दरदास
भिखारीदास
देव

8 "जो व्यर्थ की बातें करता हो", इसके लिए सही शब्द का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-305,प्रश्न-41

वाचाल
बहुभाषी
कुवक्ता
वाक्पटु

9 किसी संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर जो उत्सव होता है, उसके लिए उपयुक्त शब्द है-(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-304,प्रश्न-09

हीरक जयंती
रजत जयंती
शताब्दी
स्वर्ण जयंती

10 कबीरदास की मृत्यु किस सन में हुई?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-09

1575
1518
1461
1503

11 'योग वसिष्ठ' किनकी रचना है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-98,प्रश्न-02

रामप्रसाद निरंजनी
सदल मिश्र
मुंशी सदा सुखलाल
लल्लूलाल

12 'विद्यार्थी' में कौन-सा समास है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-31

द्वन्द्व
द्विगु
तत्पुरुष
बहुव्रीहि

13 निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्सम शब्द है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-304,प्रश्न-02

अग्नि
आग
अगिन
अग्नी

14 रामानुज के गुरु 'कांचीपूर्ण' किस वर्ण के थे?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-02

ब्राह्मण
क्षत्रिय
शूद्र
वैश्य

15 आर्यों की ठेठ बोली को क्या कहा जाता है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-11,प्रश्न-42

प्राचीन भारतीय आर्य भाषा
जन भाषा
उर्दू भाषा
हिन्दी भाषा

16 'अथ' का विलोम शब्द बताइए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-304,प्रश्न-23

इति
समाप्त
खत्म
सम्पूर्ण

17 'ज्ञानदीप' निम्न में से किसकी रचना है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-98,प्रश्न-10

शेख़नबी
वृन्द
भूषण
रहीम

18 "जो देखने में प्रिय लगता हो", इसके लिए सही शब्द का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-305,प्रश्न-42

समदर्शी
प्रियदर्शी
प्रियपात्र
दर्शनप्रिय

19 निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द कौन-सा है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-304,प्रश्न-10

क्रोध
संगम
विमोचन
प्रत्यर्पण

20 कबीर को 'वाणी का डिक्टेटर' किसने कहा था?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-10

आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
राहुल सांकृत्यायन

21 "डेल सो बनाय आय मेलत सभा के बीच, लोगन कवित्त कीबो खेल करि जानो है।" यह पंक्ति किसके द्वारा रचित है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-98,प्रश्न-03

घनानन्द
ठाकुर
देव
आलम

22 'पीताम्बर' में प्रयुक्त समास का नाम बताइए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-305,प्रश्न-36

तत्पुरुष
अव्ययीभाव
बहुव्रीहि
द्विगु

23 निम्न में से कौन-सा सम्बन्ध कारक चिह्न है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-304,प्रश्न-03

में, पर
के लिए
-रा,-रे,-री
से

24 "देह जैसा तीर्थ न मैंने सुना, न देखा।" यह कथन किसका है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-03

कबीर
सरहपा
गोरखनाथ
जायसी

25 पाली को 'पाटिल' से उत्पन्न मानने वाले विद्वान का नाम क्या है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-11,प्रश्न-44

सुकरात
प्लेटो
मैक्समूलर
मिश्र बन्धु

26 'करुणा' का विलोम शब्द क्या होगा?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-304,प्रश्न-24

कठोर
निर्दय
निष्ठुर
कोमल

27 किस भक्तिकालीन कवि ने नायिका भेद की रचना की है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-98,प्रश्न-11

तुलसीदास
सूरदास
गंग
मीराबाई

28 "अहसान को न मानने वाला", इसके लिए सही शब्द का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-305,प्रश्न-43

कृतज्ञ
कृतघ्न
विश्वासघाती
परोपजीवी

29 य, र, ल, व किस वर्ग के व्यंजन हैं?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-304,प्रश्न-11

तालव्य
ऊष्म
अन्त:स्थ
ओष्ठ्य

30 निम्नलिखित में से कौन-सी कबीर की उक्ति नहीं है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-11

हरि जननी मैं बालक तेरा
कहो भइया अंबर कासौ लागा
न जाने तेरा साहब कैसा है
अब तो अजपा जपु मन मेरे

31 "अमिधा उत्तम काव्य है, मध्य लक्षणा लीन, अधम व्यंजना रस-विरस उल्टा कहत नवीन।" यह पंक्ति किसकी है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-98,प्रश्न-04

चिन्तामणि
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'
देव

32 'चरणकमल' में कौन-सा समास है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-305,प्रश्न-37

तत्पुरुष
अव्ययीभाव
बहुव्रीहि
कर्मधारय

33 अंग्रेज़ी शब्द 'ड्राफ़्टिंग' का भारत सरकार द्वारा स्वीकृत हिन्दी अनुवाद है-(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-304,प्रश्न-04

टिप्पणी
आरोपण
प्रस्ताव
प्रारूपण

34 सूफ़ी सन्तों की 'अनहलक' की घोषणा किससे मिलती-जुलती है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-04

एकेश्वरवाद
विशिष्टाद्वैतावाद
द्वैतवाद
अद्वैतवाद

35 किस भाषा में संस्कृत के तत्सम शब्दों का प्रयोग नहीं होता है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-11,प्रश्न-45

उर्दू
हिन्दी
बिहारी
अवधी

36 'ऋजु' का विलोम शब्द क्या है?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-304,प्रश्न-25

सीधा
सरल
तिर्यक
वक्र

37 "साँवरे रूप को रीति अनूप नयो-नयो लागत ज्यों-ज्यों निहारिये", इस पंक्ति के रचनाकर कौन थे?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-98,प्रश्न-12

बोधा
आलम
केशवदास
घनानन्द

38 "जिसे कठिनाई से जीता जा सके", इसके लिए सही शब्द का चयन कीजिए?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-305,प्रश्न-44

विजित
अज्ञेय
अजेय
दुर्जेय

39 निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध पदक्रम वाला वाक्य कौन-सा होगा?(ल्युसेन्ट सा.हिन्दी,पृ.सं.-304,प्रश्न-12

एक पानी का गिलास लाओ
एक गिलास पानी का लाओ
पानी का एक गिलास लाओ
इनमें से कोई नहीं

40 निम्नलिखित में से कौन-सी उक्ति कबीरदास की नहीं है?(यूजीसी हिन्दी,पृ.सं.-58,प्रश्न-12

पाण्डे कौन कुमति तोहि लागी
झरि लागे महलिया गगन फहराय
जरा मुई न भय हुआ कुसल कहाँ ते होय
चलन-चलन सब लोग कहत हैं, न जाने बैकुंठ कहाँ है