अंतगिरि

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

अंतगिरि हिमालय पर्वत-श्रेणी का सर्वोच्च भाग जिसमें गौरीशंकर, नंदादेवी, केदारनाथ, बदरीनाथ, त्रिशूल, धवलगिरि आदि चोटियां अवस्थित हैं जो समुद्र तल से 20 सहस्त्र फुट से अधिक ऊंची हें।

'अंतगिरि च कौंतेयस्तथैव च बहिर्गिरिम् तथैवोपगिरिं चैव विजिग्ये पुरुषर्षभ:'।

  • अंतगिरि को अर्जुन ने दिग्विजययात्रा के प्रसंग में जीता था।
  • पाली साहित्य में अंतगिरि को महाहिमवंत भी कहा गया है।
  • अंग्रेज़ी में इसी को 'दि ग्रेट सेंट्रल हिमालया' कहा जाता है।
  • जैन सूत्र-ग्रंथ जंबुद्वीप-प्रज्ञप्ति में भी इसका महाहिमवंत नाम से उल्लेख है।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख