अम्ल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

(अंग्रेज़ी:Acid) अम्ल यानि ऐसिड का लैटिन भाषा में तात्पर्य खट्टा यानि सोर होता है। अम्ल ऐसे यौगिकों का वर्ग है जो स्वाद में खट्टे और तीखे होते हैं। ये कुछ निश्चित सूचकों के साथ अभिक्रिया करते हैं और जल में घोलने पर धनात्मक हाइड्रोजन आयन उत्पन्न करते हैं।

अम्ल वे पदार्थ है जिनमें हाइड्रोजन पाया जाता है एवं जलीय विलयन में वे हाइड्रोजन आयन उत्पन्न करते हैं। अम्ल साधारणः खट्टे फलों जैसे नीबू, इमली, आदि में पाया जाता हैं। नींबू में साइट्रिक अम्ल व इमली में टारटैरिक अम्ल पाये जाते हैं। हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, सल्फ्यूरिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल, आक्जेलिक अम्ल, ऐसीटिक अम्ल, फार्मिक अम्ल आदि कुछ मुख्य अम्ल है। सम्फ्यूरिक अम्ल (पार्स नहीं कर पाये (सर्वर 'https://api.formulasearchengine.com/v1/' से अमान्य लेटेक्सएमएल उत्तर ('Math extension cannot connect to Restbase.')): {\mathbf {H}} 2पार्स नहीं कर पाये (सर्वर 'https://api.formulasearchengine.com/v1/' से अमान्य लेटेक्सएमएल उत्तर ('Math extension cannot connect to Restbase.')): {\mathbf {S}} पार्स नहीं कर पाये (सर्वर 'https://api.formulasearchengine.com/v1/' से अमान्य लेटेक्सएमएल उत्तर ('Math extension cannot connect to Restbase.')): {\mathbf {O}} 4) को तनु बनाने के लिए उसे पानी में मिलाया जाता हैं न कि पानी को सल्फ्यूरिक अम्ल में। अम्ल में पानी मिलाने से मिश्रण में ऊष्मा उत्पन्न होती है लेकिन पानी की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होने के कारण उसमें सल्फ्यूरिक अम्ल मिलने पर मिश्रण का ताप अधिक नहीं हो पाता। इसके विपरीत यदि अम्ल में पानी मिलाया जाएगा तो अत्यधिक ऊष्मा उत्पन्न होगी। परिणामस्वरूप मिश्रण का ताप बहुत अधिक बढ़ जाएगा। कुछ प्रमुख अम्लों के स्रोत, बनाने की विधि व उपयोग सारणी में प्रदर्शित है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध