अल्लकप्प

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रेणु (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:03, 12 दिसम्बर 2011 का अवतरण
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

अल्लकप्प बौद्ध साहित्य के अनुसार उन आठ स्थानों में है जहाँ के नरेश भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेषों को लेने के लिए कुशीनगर आए थे।

  • संभव है यह अलप्पा का ही रूपांतर हो।
  • अल्लकप्प में बुलिय[1] क्षत्रियों की राजधानी थी।
  • यह राज्य वेठदीप या बेतिया[2] के सन्निकट ही रहा होगा क्योंकि धम्मपदटीका[3] में अल्लकप्प के राजा और बेठदीपक नाम के 'बेठदीप' के राजाओं में परस्पर घनिष्ठ संबंध का उल्लेख है।
  • अल्लकप्प की स्थिति लौरियानंदनगढ़ के पास स्थित विस्तृत खण्डहरों के स्थान पर मानी जाती है।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. वृज्जियों की एक शाखा
  2. ज़िला चंपारन, बिहार
  3. देखें हार्वर्ड ओरियंटल सिरीज 28 पृष्ठ 24

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख