ऊसर मिट्टी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

ऊसर मिट्टी प्राय: वह होती है, जो कृषि योग्य नहीं होती। यह मिट्टी खेती करने योग्य नहीं होती, क्योंकि यह अनुपजाऊ होती है। किंतु आधुनिक समय में जिप्सम के प्रयोग द्वारा इसे पुन: उपजाऊ बनाया जा सकता है।

  • इसमें सोडियम, पोटेशियम एवं मैग्नीशियम अधिक मात्रा में पाए जाते हैं।
  • धान के पुवाल गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करके ऊसर भूमि में उर्वरा शक्ति पैदा की जा सकती है।
  • ऊसर मिट्टी का पी.एच. मान 8.5 से ज़्यादा होता है।
  • इस मिट्टी में विनिमयशील सोडियम की मात्रा 15 प्रतिशत से अधिक होती है।
  • ऐसी भूमि में गर्मियों के दिनों में ऊपरी सतह पर सफ़ेद पर्त बन जाती है।
  • यह सफ़ेद पर्त प्राय: सोडियमके कार्बोनेट तथा बाईकार्बोनेट के लवण होते हैं।

संबंधित लेख