ख़िलजी वंश

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रेणु (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:03, 16 मई 2010 का अवतरण ('ख़िलजी वंश तुर्कों का एक कबीला है, जो उत्तरी भारतपुर ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

ख़िलजी वंश तुर्कों का एक कबीला है, जो उत्तरी भारतपुर मुसलमानों की विजय के बाद यहाँ आकर बस गया। जलालुद्दीन ने ग़ुलाम वंश के अंतिम सुल्तान की हत्या करके ख़िलजियों को दिल्ली का सुल्तान बनाया। ख़िलजी वंश ने 1290 से 1320 ई॰ तक राज्य किया। दिल्ली के ख़िलजी सुल्तानों में अलाउद्दीन ख़िलजी (1296-1316 ई॰) सबसे प्रसिद्ध और योग्य शासक था।