जैन निषद्या संस्कार

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:43, 7 नवम्बर 2017 का अवतरण (Text replacement - "अर्थात " to "अर्थात् ")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

निषद्या संस्कार या 'उपवेशन विधि' जैन धर्म में जन्म से पाँचवें मास में किया जाता है। निषद्या या उपवेशन का अर्थ है- 'बिठाना' अर्थात् पाँचवें मास में बालक को बिठाना चाहिए।

  • प्रथम ही भूमि-शुद्धि, पूजन और हवन कर पंचबालयति तीर्थंकरों का पूजन करें।
  • वासुपूज्य, मल्लिनाथ, नेमिनाथ तीर्थंकर, पार्श्वनाथ और महावीर- इन पाँच बालब्रह्मचारी तीर्थंकरों को कुमार या बालयति कहते हैं।
  • इसके अनन्तर चावल, गेहूँ, उड़द, मूँग्, तिल, जवा, इनसे रंगावली चौक[1] बनाकर उस पर एक वस्त्र बिछा दें।
  • बालक को स्नान कराकर वस्त्रालंकारों से विभूषित करें।
  • पश्चात् 'ओं ह्रीं अहं अ सि आ उ सा नम: बालकं उपवेशयामि स्वाहा'- यह मन्त्र पढ़कर उस रंगावली पर बिछे वस्त्र पर उस बालक को पूर्व दिशा की ओर मुखकर पासन बिठाना चाहिए।
  • अनन्तर बालक की आरती उतारकर प्रमुख जनों, विद्वानों आदि सभी का उसे आशीर्वाद प्रदान करावें।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. रंगोली

संबंधित लेख