नल्लामलाई पर्वत

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:38, 29 जून 2013 का अवतरण (Text replace - "श्रृंखला" to "शृंखला")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

नल्लामलाई पर्वत, पूर्वी आन्ध्र प्रदेश राज्य में पूर्वी घाट की घाटियाँ एवं समानान्तर पर्वत श्रेणियाँ, दक्षिण-पूर्वी भारत में स्थित है।

  • कृष्णा नदी के दक्षिण में स्थित ये पहाड़ियाँ उत्तर से दक्षिण की ओर, बंगाल की खाड़ी के कोरोमण्डल तट के समानान्तर स्थित हैं।
  • इनकी कुल लम्बाई लगभग 430 किलोमीटर है।
  • यह उत्तरी सीमा पलनाड बेसिन और दक्षिणी सीमा तिरुपति की पहाड़ियों में है।
  • लगभग 31 किलोमीटर चौड़ी नल्लामलाई शृंखला की औसत ऊँचाई 900 से 1100 मीटर है।
  • ऊबड़-खाबड़, विरल आबादी वाले इस पर्वतीय क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा स्फ़टिक और स्लेट पत्थरों का बना है और यह पूर्वी घाट के पर्वतीय परिदृश्य का उदाहरण है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख