एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

पटोला साड़ी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
पटोला साड़ी

पटोला गुजरात मूल की एक प्रकार की रेशमी साड़ी है, जिसे बुनाई के पहले पूर्व निर्धारित नमूने के अनुसार ताने और बाने को गाँठकर रंग दिया जाता है। यह साड़ी वधु के मामा द्वारा उपहार में दी जाने वाली दुल्हन की साज-सज्जा सामग्री का एक भाग है। पटोला साड़ी स्त्रियों द्वारा धारण की जाने वाली प्रमुख साड़ियों में से एक है। यह साड़ी मुख्य रूप से हथकरघे से बनी होती है। यह दोनों ओर से बनायी जाती है। इस साड़ी में बहुत ही महीन काम किया जाता है। यद्यपि गुजरात में मिलने वाली पुरानी पटोला 18वीं शताब्दी के अंतिम वर्षों से पहले की नहीं है, किंतु इसका इतिहास निश्चित रूप से 12वीं शताब्दी तक का है।

बुनाई की तकनीक

पटोला साड़ी के निर्माण का कार्य लगभग सात सौ वर्ष पुराना है। हथकरघे से बनी इस साड़ी को बनाने में क़रीब एक वर्ष का समय लग जाता है। पटोला साड़ी में नर्तकी, हाथी, तोता, पीपल की पत्ती, पुष्पीय रचना, जलीय पौधे, टोकरी सज्जा की आकृतियाँ, दुहरी बाहरी रेखाओं के साथ जालीदार चित्र (पूरी साड़ी पर सितारे की आकृतियाँ) तथा पुष्प गहरे लाल रंग की पृष्ठभूमि पर बनाए जाते हैं। यह साड़ी बाज़ार में बड़ी मुश्किल से मिलती है। इस साड़ी को बनाने के लिए रेशम के धागों पर डिज़ाइन के मुताबिक़ वेजीटेबल और रासायनिक रंगों से रंगाई का काम किया जाता है। इसके बाद हैंडलूम पर बुनाई का कार्य किया जाता है। सम्पूर्ण साड़ी की बुनाई में एक धागा डिज़ाइन के अनुसार विभिन्न रंगों के रूप में पिरोया जाता है। यही कला क्रास धागे में भी अपनाई जाती है। इस कार्य में बहुत अधिक परिश्रम की आवश्यकता होती है।

पटोला साड़ी

क़ीमत

अलग-अलग क़ीमतों की साड़ियों को दो बुनकर कम से कम पन्द्रह से बीस दिन या फिर एक वर्ष में पूरा कर पाते है। पटोला साड़ियों की क़ीमत भी बुनकरों के परिश्रम व माल की लागत के हिसाब से पांच हज़ार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक हो सकती है। वे साड़ियाँ जो सस्ती होती हैं, उनमें केवल एक साइड के बाने में ही बुनाई की जाती है। महंगी साड़ी के ताने-बाने में दोनों ओर के धागों पर डिज़ाइन करके बुनाई का काम किया जाता है। दोनों तरफ़ वाली महंगी साड़ियाँ 80 हज़ार से दो लाख रुपये तक की क़ीमत में तैयार होती हैं।

लुप्त होती कला

डबल इकत पटोला साड़ी के रूप में जानी जाने वाली बुनकरों की यह कला अब लुप्त होने के कगार पर है। भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध मुग़ल काल के समय गुजरात में इस कला को जितने परिवारों ने अपनाया था, उनकी संख्या लगभग 250 थी। पटोला साड़ी के निर्माण में लागत के हिसाब से बाज़ार में क़ीमत नहीं मिल पाती, जिस कारण यह कला सिमटती जा रही है। इस कार्य में लगने वाली अत्यधिक मेहनत तथा उत्पादन की ऊँची लागत से इसकी मांग में कमी आई तथा इस महत्त्वपूर्ण कला का हास हुआ। पटोला बुनाई की तकनीक इंडोनेशिया में भी जानी जाती थी, जहाँ इसे 'इकत' कहा जाता था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख