एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"।

पिंजौर गार्डन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:27, 31 जुलाई 2014 का अवतरण (Text replace - "दरवाजा" to "दरवाज़ा")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
पिंजौर गार्डन, चंडीगढ़
  • पिंजौर गार्डन को यदविन्दर गार्डन और मुग़ल गार्डन भी कहा जाता है, नवाब फ़िदैल ख़ान द्धारा इसका नमूना बनाया गया था।
  • पिंजौर गार्डन लगभग एक सौ एकड ज़मीन पर बना हुआ है, चारों तरफ़ ऊँची-ऊँची दीवार है, यह आयताकार बना हुआ है, हर दीवार में दरवाज़ा है, हर कोने में एक सीढ़ियों वाला जीना बना हुआ है।
  • पिंजौर गार्डन का अपना एक छोटा सा चिड़ियाघर, पौधों की नर्सरी, जापानी बगीचा और पिकनिक लॉन आदि-आदि हैं।
  • पिंजौर गार्डन में कई महल जैसे शीश महल (कांच का महल), रंग महल (चित्र महल), जल महल (पानी का महल) का निर्माण हुआ है जो देखने में बहुत सुंदर भी है।
  • अन्य मुग़ल गार्डन की तर्ज पर यह भी एक ढलान वाली भूमि पर बना हुआ है|
  • पिंजौर गार्डन में कुछ विशेष कार्यक्रम भी मनाये जाते हैं- जैसे बैसाखी (वसंत) पर्व अप्रैल में, और जून या जुलाई में मैंगो फेस्टिवल।


टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख