बेतला नेशनल पार्क

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

झारखंड के पलामू ज़िले में स्थित बेतला नेशनल पार्क को 1974 ईसवी में देश के नौ में से एक टाईगर रिज़र्व क्षेत्र घोषित किया गया था। घने जंगलों से घिरा बेतला 1026 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यहाँ बड़ी संख्या मे जंगली जानवर पाए जाते हैं। यहाँ बड़ी संख्‍या में बाघ, तेंदुआ, जंगली भालू, सांभर, नीलगाय, मोर गौर और चीतल आदि जानवर पाए जाते हैं।

आर्कषण केन्‍द्र

बेतला अभ्‍यारण्‍य शुरू से ही पर्यटकों के बीच आर्कषण का केन्‍द्र रहा है। यहाँ के गर्म पानी के झरने में स्‍नान करने का अपना अलग ही मज़ा है। इस अभ्‍यारण के अंदर 16वीं शताब्‍दी का एक क़िला भी बना हुआ है, जो यहाँ का ऐतिहासिक धरोहर समझा जाता है। यहाँ से कोयल नदी और बरहा नदी गुज़रती है, जो आगे जाकर सोन नदी में मिल जाती है। चारों तरफ से घने जंगलों से घिरे बेतला पार्क में पाँच टावर भी बने हुए है, जहाँ से आसानी से इस अभ्‍यारण्‍य का अवलोकन किया जा सकता है।

क्या देखें

यहाँ के अलावा पर्यटक आसपास में पलामू किला, मिरचइया झरना, सुगा बांध, लोध झरना, मंडल बांध, तलाहा गर्म झरना तथा बरवाडिह का शिव मंदिर भी देख सकते हैं।

कब जाएँ

पर्यटक आमतौर पर फरवरी से मार्च महीने के बीच यहाँ घूमने आते है। इस दौरान मौसम बड़ा ही सुहाना होता है और इसी समय हाथी भी यहाँ दिखाई देते हैं।

कैसे पहुंचे

वायु मार्ग

रांची का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा बेतला से 161 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ से दिल्ली, कलकत्ता, लखनऊ और पटना के लिए नियमित उड़ान उपलब्‍ध है।

रेल मार्ग

बेतला से 25 किलोमीटर की दूरी पर डाल्टेनगंज रेलवे स्टेशन है। 

सड़क मार्ग

बेतला से 25 किलोमीटर की दूरी पर डाल्‍टेनगंज स्थित है। वैसे झारखंड की राजधानी रांची से नियमित राज्‍य परिवहन निगम की बसे यहाँ आती है। [1]


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. बेतला नेशनल पार्क (हिन्दी) यात्रा सलाह। अभिगमन तिथि: 31 अगस्त, 2011।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख