बैलाडि‍ला पर्वत श्रृंखला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:38, 29 जून 2013 का अवतरण (Text replace - "श्रृंखला" to "शृंखला")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

बैलाडि‍ला पर्वत शृंखला छत्तीसगढ़ राज्य के दन्तेवाड़ा ज़िले में स्थित है।

  • बैलाडि‍ला पर्वत शृंखला में उच्च गुणवत्ता के लौह अयस्क की 14 खदानें हैं जो बैलाड़िला की पहचान बन चुकी हैं।
  • बैलाडि‍ला पर्वत शृंखला का आकार बैल के कूबड़ के समान है। इसी कारण इसका नाम बैलाडि‍ला रखा गया है।
  • यहाँ पाई जाने वाली खदानें इसकी अर्थव्यवस्था में मुख्य भूमिका निभाती हैं। इसलिए सरकार ने पूरे क्षेत्र को दो औद्योगिक क्षेत्रों में विभाजित कर दिया है।
  • इन क्षेत्रों के नाम बचेली और किरनडुल हैं।
  • दंतेवाड़ा से बचेली 29 किमी और किरनडुल 41 किमी की दूरी पर स्थित है।
  • बैलाडि‍ला की खदानें पर्वत शृंखला की सबसे ऊंची चोटी आकाश नगर पर स्थित हैं।
  • इसकी यात्रा पर जाने से पहले राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की अनुमति लेनी पड़ती है।
  • आकाश नगर की यात्रा के दौरान पर्यटक नीली रेत देख सकते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख