मल्लिकार्जुन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
  • देवराय द्वितीय के बाद उसका उसका पुत्र मल्लिकार्जुन (1446-1465 ई.) विजयनगर साम्राज्य का स्वामी बना।
  • मल्लिकार्जुन को ‘प्रौढ़ देवराय’ के नाम से भी जाना जाता था।
  • मल्लिकार्जुन अपने राज्य के सामंतों को अपने वश में रखने में असफल रहा था।
  • उसके समय में उड़ीसा एवं बहमनी के आक्रमण में उड़ीसा ने कोंडबिंदु एवं उदयगिरि के क़िले पर अधिकार कर लिया।
  • प्रौढ़ देवराय को उड़ीसा के गजपति शासकों ने बुरी तरह से पराजित किया था।
  • कुछ समय के बाद चन्द्रगिरि के नरसिंह सालुव ने उसका सिंहासन उससे छीन लिया।
  • नरसिंह सालुव, मल्लिकार्जुन का सामंत था।
  • हार के इस अपमान को न सह पाने के कारण 1465 ई. में उसकी मृत्यु हो गई।
  • चीनी यात्री माहुआन ने मल्लिकार्जुन के समय विजयनगर की यात्रा की थी।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख