रविदास मंदिर, वाराणसी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रिंकू बघेल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:28, 16 नवम्बर 2016 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
रविदास मंदिर, वाराणसी

रविदास मंदिर वाराणसी में स्थित है। संत रविदास के नाम पर काशी में बीएचयू के पीछे डाफी क्षेत्र में संत रविदास मंदिर स्थित है। सफेद संगमरमर से निर्मित इस मंदिर का गुम्बद सुनहरे रंग का है जो देखने में बेहद खूबसूरत एवं भव्य लगता है। दूर से ही मंदिर की चमक दिखाई देने लगती है। वहीं, जब इस गुम्बद पर सूर्य की रोशनी टकराती है तो मंदिर की छटा और बढ़ जाती है। रविदास जयंती पर दर्शनार्थियों का मंदिर में तांता लगा रहता है। ख़ासकर पंजाब से तो जत्था का जत्था रविदास मंदिर पहुंचता है। इस दौरान पूरा डाफी क्षेत्र उत्सवमय हो जाता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख