सप्तऋषि कुंड

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
शिल्पी गोयल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:09, 3 जून 2010 का अवतरण ('*सप्तऋषि कुंड जनपद उत्तरकाशी में 6135 मीटर की ऊंचाई पर ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • सप्तऋषि कुंड जनपद उत्तरकाशी में 6135 मीटर की ऊंचाई पर बंदर पूंछ की गोद में बसा है।
  • यह चारों आ॓र ऊंची चोटियों से घिरा हुआ तथा यमनोत्री मंदिर से 8 किलोमीटर पैदल की दूरी पर स्थित है।
  • समस्त पैदल मार्ग घने जंगलों एंव ऊंची–ऊंची चोटियों के मध्य से होकर जाता है।
  • सप्तऋषि कुंड कालिंदी पर्वत पर स्थित है।