स्मृति मंधाना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
स्मृति मंधाना
Smriti-Mandhana.jpg
व्यक्तिगत परिचय
पूरा नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना
अन्य नाम स्मृति मंधाना
जन्म 18 जुलाई, 1996
जन्म भूमि मुंबई
अभिभावक माता- स्मिता, पिता- श्रीनिवास मंधाना
खेल परिचय
बल्लेबाज़ी शैली बायें हाथ की बल्लेबाज़
टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम
पहला टेस्ट 13 अगस्त, 2014 बनाम इंग्लैंड
पहला वनडे 10 अप्रॅल, 2013 बनाम बांग्लादेश
कैरियर आँकड़े
प्रारूप टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय
मुक़ाबले 2 32 27
बनाये गये रन 81 933 424
बल्लेबाज़ी औसत 27.00 30.09 96.58
100/50 0/1 2/6 0/1
सर्वोच्च स्कोर 51 106 52
फेंकी गई गेंदें - - -
विकेट - - -
गेंदबाज़ी औसत - - -
पारी में 5 विकेट - - -
मुक़ाबले में 10 विकेट - - -
सर्वोच्च गेंदबाज़ी - - -
कैच/स्टम्पिंग 0/0 12/0 5/0
अन्य जानकारी स्मृति मंधाना ने अगस्त, 2014 में वर्म्सले पार्क में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।
अद्यतन

स्मृति मंधाना (अंग्रेज़ी: Smriti Mandhana, जन्म- 18 जुलाई, 1996, मुंबई) भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं। स्मृति विश्व कप के इतिहास में पहले 10 ओवरों में छक्का लगाने वाली पहली बल्लेबाज़ हैं। वह बायें हाथ की बल्लेबाज़ और दायें हाथ की गेंदबाज़ हैं। उन्होंने अगस्त, 2014 में पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेला था। वह कई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं।

परिचय

स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई, 1996 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। उनका पूरा नाम स्मृति श्रीनिवास मंधाना है। उनकी माता स्मिता और श्रीनिवास मंधाना हैं। उनकी 2 की अवस्था में ही उनका परिवार महाराष्ट्र के सांगली चला गया, जहाँ उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उनके पिता और भाई श्रवण दोनों ही सांगली में ज़िला स्तर पर क्रिकेट खेलते थे। वह अपने भाई का महाराष्ट्र राज्य अंडर-16 टूर्नामेंट देखने के बाद क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित हुईं। 9 वर्ष की आयु में मंधाना को महाराष्ट्र की अंडर-15 तथा 11 वर्ष में महाराष्ट्र अंडर-19 टीम के लिए चुना गया। उनका परिवार उनकी क्रिकेट गतिविधियों में बारीकी से शामिल है।

क्रिकेट कॅरियर

राष्ट्रीय स्तर

स्मृति मंधाना की पहली सफलता उन्हें तब मिली जब वह अक्टूबर, 2013 में एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उस समय मंधाना ने गुजरात के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए वडोदरा में अलम्बिक क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्ट जोन अंडर-19 टूर्नामेंट में 150 गेंदों पर नाबाद 224 रन बनाए थे। 2016 की महिला चैलेंजर ट्रॉफी में मंधाना ने भारत रेड के लिए कई मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से, और टीम ब्लू के ख़िलाफ़ फाइनल में 82 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाकर टीम को ट्रॉफी जिताई। वह 192 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोर बनाने वाली महिला के रूप में उभरीं।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर

मंधाना ने अगस्त, 2014 में वर्म्सले पार्क में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेला। उन्होंने अपनी टीम को क्रमशः पहली और दूसरी पारी में 22 और 51 रन बनाकर मैच जीतने में मदद की। 2016 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होबार्ट में बैलेरीव ओवल के दूसरे वनडे मैच में मंधाना ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक (109 गेंदों में 102 रन) बनाया था। स्मृति 2016 में आईसीसी महिला टीम में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

स्मृति मंधाना भारत के लिए कई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम के ख़िलाफ़ वर्ष 2014 में बैंगलौर में बनाए गए 52 रन हैं। वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन टी-20 मैचों की सिरीज भी खेल चुकी हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख