खजराना मंदिर इन्दौर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
दीपिका वार्ष्णेय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:55, 31 अगस्त 2017 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
खजराना मंदिर इन्दौर
खजराना मंदिर
विवरण खजराना मंदिर में गणेश जी की मूर्ति तथा पास ही नाहर सैयद की दरगाह है।
राज्य मध्य प्रदेश
ज़िला इन्दौर
निर्माता महारानी अहिल्याबाई
Map-icon.gif गूगल मानचित्र
संबंधित लेख अहिल्याबाई, संस्कृति, गजानन


अन्य जानकारी गणेश जी के मंदिर में विभिन्न संस्कृति तथा सभ्यता के लोग यहाँ पर आकर भगवान की आराधना करते हैं तथा मुराद पूरी हो जाने पर भगवान गणेश को लड्डूओं का भोग लगाते हैं।
अद्यतन‎ 06:18, 31 अगस्त 2017 (IST)

खजराना मंदिर मध्य प्रदेश राज्य के शहर इन्दौर में स्थित है। खजराना मंदिर का निर्माण होल्कर राज्य की महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था।

  • इन्दौर के प्रसिद्ध खजराना क्षेत्र में मंदिर तथा मस्जिद दोनों पास-पास स्थित हैं।
  • मंदिर में गणेश जी की मूर्ति तथा पास ही नाहर सैयद की दरगाह है।
  • इन दोनों स्थानों पर दोनों धर्म के श्रद्धालु आराधना के लिए देश के कोने-कोने से आते हैं।
  • इंदौर में यह दूसरा गणेश मंदिर है जहाँ ऐसा माना जाता है कि अगर कोई भक्त मन्नत माँगे तो वह पूरी होती है।
  • मंदिर के पास नाहर सैयद की दरगाह पर भी मुसलमान सहित अन्य धर्म के श्रद्धालु आते हैं।
  • गणेश जी के मंदिर में विभिन्न संस्कृति तथा सभ्यता के लोग यहाँ पर आकर भगवान की आराधना करते हैं तथा मुराद पूरी हो जाने पर भगवान गणेश को लड्डूओं का भोग लगाते हैं।
  • खजराना मंदिर में हर दिन पूजा-आरती आदि होती है पर बुधवार के दिन विशेष पूजा-आरती होती हैं जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होकर गजानन का आशीर्वाद लेते हैं।
  • खजराना मंदिर ट्रेन या हवाईजहाज़ द्वारा पहुँचा जा सकता हैं।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. इंदौर के ख्यात गणपति मंदिर (हिन्दी) नारद समाचार। अभिगमन तिथि: 12 फ़रवरी, 2011

संबंधित लेख