एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य
नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य, तिरुअनंतपुरम
विवरण 'नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य' पर्यटन स्थलों में से एक है, जो मुल्लयर और कल्लर नदियों के प्रवाह क्षेत्र में आता है।
राज्य केरल
ज़िला तिरुअनंतपुरम
प्रसिद्धि पर्यटन स्थल
Map-icon.gif गूगल मानचित्र
संबंधित लेख केरल, तिरुअनंतपुरम, केरल पर्यटन, भालू स्थापना 1958
क्षेत्रफल 123 वर्ग किलोमीटर
अन्य जानकारी नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य से पहाड़ों का बहुत ही सुंदर नज़ारा दिखाई देता है। यहाँ झील और बाँध पर्यटकों को बहुत लुभाते हैं।

नेय्यर वन्यजीव अभयारण्य केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम से 30 किमी दूर पश्चिमी घाट पर स्थित है।

  • यहाँ की झील और बाँध पर्यटकों को बहुत लुभाते हैं। अभयारण्य की स्थापना 1958 में की गई थी।
  • इसका क्षेत्रफल 123 वर्ग किलोमीटर में फैला है।
  • यह अभयारण्य नेन्नयर, मुल्लयर और कल्लर नदियों के प्रवाह क्षेत्र में आता है।
  • वॉच टावर, क्रोकोडाइल फार्म, लायन सफारी पार्क और डियर पार्क यहाँ के मुख्य आकर्षण हैं।
  • यहाँ से पहाड़ों का बहुत ही सुंदर नज़ारा दिखाई देता है।
  • वन्य जीवों की बात करें तो गौर, भालू, जंगली बिल्ली और नीलगिरी लंगूर यहाँ पाए जाते हैं।
  • यहाँ ट्रैकिंग और बोटिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख