पर्यायवाची शब्द ट

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:53, 9 जनवरी 2017 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
पर्यायवाची शब्द (समानार्थी शब्द / Synonyms Word)

जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें 'समानार्थक' या 'पर्यायवाची शब्द' कहते है या किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ाहिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द मिल जाते हैं।

'ट' वर्ण वाले पर्यायवाची शब्द

पर्यायवाची शब्द (ट)
क्र.सं. शब्द पर्यायवाची शब्द
1. टक्कर मुठभेड़, लड़ाई, मुकाबला
2. टहलुआ नौकर, सेवक, खिदमतगार
3. टाँग पाँव, पैर, टंक
4. टीका तिलक, चिह्न, दाग, धब्बा
5. टोना टोटका, जादू, यंत्रमंत्र, लटका


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख