वनलता दास गुप्ता

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

वनलता दास गुप्ता का जन्म 1915 ई. में हुआ था। वनलता दास गुप्ता ज्योतिकणा दत्त की सहपाठिनी थीं।

  • वे एक सक्रिय क्रांतिकारी कार्यकर्ता थीं तथा ज्योतिकणा के साथ मिलकर क्रांतिकारीयों को हथियार उपलब्ध कराने का कार्य करतीं थीं वह मोटर साइकिल, कार एवं जहाज़ चलाना जानती थीं।
  • वनलता दास गुप्ता 1933 ई. में गिरफ्तार हो गईं।
  • आरोप सिद्ध न होने के कारण उन्हें सज़ा नहीं हुई, परंतु तीन वर्ष तक नजरबन्द रहना पड़ा।
  • जेल में ही उनका स्वास्थ्य ख़राब हो गया और 1 जुलाई, 1936 को उनकी मृत्यु हो गई।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख