कुंजबन महल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

कुंजबन महल त्रिपुरा के ऊंचे-ऊंचे पर्वतों पर स्थित एक ख़ूबसूरत दर्शनीय स्थल है।

  • कुंजबन महल का निर्माण महाराजा बिरेन्द्र किशोर माणिक्य ने 1917 ई. में करवाया था।
  • चिड़ियाघर, हरी-भरी घास, उद्यान और बगीचों से भरी यह जगह शहर से दूर आराम करने के लिए अच्छा स्थान है।
  • राज्य के लिए 7वीं और अंतिम यात्रा के दौरान कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर 1926 में कुंजबन महल के पूर्वी अपार्टमेंट में रुके थे।
  • कुंजबन महल में उद्यान भी है और इस उद्यान के दक्षिणी ओर को जनता के लिए खोल दिया गया है और इसे 'रवीन्द्र कानन' नाम दिया गया है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख