(अंग्रेज़ी:Turbine) टर्बाइन एक वैज्ञानिक उपकरण है। टर्बाइन वह उपकरण है जिसके द्वारा किसी बहते हुए द्रव (जैसे हवा, पानी) की गतिज ऊर्जा का घूर्णन ऊर्जा में परिवर्तित करके मशीनी कार्य प्राप्त किया जाता है।