एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"।

देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
आईएटीए आईडीआर (IDR)
आईसीएओ वीएआईडी (VAID)
प्रकार सार्वजनिक
संचालक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
स्थिति इंदौर, मध्य प्रदेश
अद्यतन‎

देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अंग्रेज़ी: Devi Ahilya Bai Holkar International Airport, आईएटीए : IDR, आईसीएओ : VAID) इंदौर, मध्य प्रदेश में स्थित है। यह नागरिक हवाई अड्डा है। यहाँ कस्टम्स विभाग उपस्थित नहीं है। हवाई अड्डे की प्रणाली यांत्रिक है। इसकी उड़ान पट्टी की लंबाई 7500 फीट है।

  • सन 1935 में होल्कर राज्य प्रशासन ने टाटा एंड संस के नेविल विंट्सेंट से परामर्श करने के बाद बिजासन नामक जगह विमानतल के लिये निर्धारित की थी।
  • इंदौर से ग्वालियर, दिल्ली और मुंबई के लिए वायु सेवाएं जुलाई में सन 1948 में शुरू हुई।
  • केंद्रीय वित्तीय एकीकरण योजना के तहत अप्रैल सन 1950 में हवाई अड्डा भारत सरकार को सौंप दिया गया।
  • बड़े विमानों के लिये 15 लाख की लागत से एक 5600 फीट की नई उडान पट्टी का कार्य मार्च, 1966 में पूरा किया गया।
  • देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर विमानों के लिए रात में उतरने की तकनीकी सुविधा उपलब्ध है।
  • यह हवाई अड्डा के 729 एकड़ भूमि और वर्तमान टर्मिनल भवन 18,000 वर्ग मीटर में फैला है। आसपास 20 पार्किंग खण्ड, 14 एयरबस A-320 या बोइंग 737 विमान के लिए काफ़ी हैं।
  • इंदौर का एकमात्र रनवे 07/25, 2750 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख