धौली गंगा परियोजना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

धौली गंगा परियोजना भारत की नदी घाटी परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना में उत्तराखंड राज्य में धौली गंगा नदी पर 'धौली-गंगा बाँध' बनाकर 280 मेगावाट की विद्युत इकाई लगाई जायेगी।

  • हिमालय के ऊपरी भाग में शारदा नदी के बेसिन में तीन मुख्य सहायक नदियां शामिल हैं- धौली गंगा, गोरी गंगा और पूर्वी राम गंगा।
  • इन तीन नदियों की विद्युत संभाव्यता क्रमश: 1240 मेगावाट, 345 मेगावाट तथा 80 मेगावाट होने का अनुमान लगाया गया है।
  • उच्चतर विद्युत संभाव्यता और बेहतर हाइड्रोलॉजिकल रिकार्ड कई वर्षों से धौली गंगा बेसिन के एक विस्तृत अध्ययन और विद्युत परियोजनाओं की एक श्रृंखला को विकसित करते हुए धौली गंगा नदी में उपलब्ध 2000 मीटर के हेड का उपयोग करने के लिए एक मास्टर प्लान को बनाए जाने में परिणत हुआ है।[1]
  • 280 मेगावाट की धौली गंगा (4x70 मेगावाट) परियोजना इस मास्टर प्लान की सबसे कम क्षमता वाली योजना है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. धौलीगंगा-1 (हिन्दी) एनएचपीसी लिमिटेड। अभिगमन तिथि: 19 नवम्बर, 2014।

संबंधित लेख