मदारी पासी
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
मदारी पासी दलित वर्ग के पासी समाज के एक साधारण किसान के पुत्र थे । उनका जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के हरदोई, ज़िला की सण्डीला तहसील के ग्राम मोहन खेड़ा में वर्ष 1860 में हुआ था । उन्होंने उत्तर प्रदेश के हरदोई, बहराइच एवं सीतापुर ज़िलों में लगान में वृद्धि एवं उपज के रूप में लगान वसूली को लेकर अवध के किसानों ने 'एका आन्दोलन' नाम का आन्दोलन चलाया
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ