राष्ट्रमंडल युवा कार्यक्रम

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

राष्ट्रमंडल युवा कार्यक्रम 1974 में शुरू हुआ था। इसका उद्देश्य राष्ट्रमंडल देशों में नौजवान युवकों और युवतियों को बढ़ावा देना था। इसका मुख्यालय लंदन में है। राष्ट्रमंडल युवा कार्यक्रम के एशियाई केंद्र का मुख्यालय चंडीगढ़ में है।

मुख्य उद्देश्य

  • राष्ट्रीय विकास प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा और प्रोत्साहन देना
  • आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में युवाओं के योगदान को मान्यता देना
  • बेरोज़गारी दूर करने के लिए उत्पादक गतिविधियों को बढ़ावा देना
  • युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय समझ के अवसर प्रदान करना

वर्तमान गतिविधियाँ

मंत्रालय राष्ट्रमंडल युवा कार्यक्रम के एशियाई केंद्र के सहयोग से हर साल 3-4 कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इसके लिए युवाओं से संबंधित मुद्दों पर राष्ट्रीय व क्षेत्रीय विचार-विमर्श और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है।

नयी पहल

राष्ट्रमंडल युवा कार्यक्रम के एशियाई केंद्र के सहयोग से कुछ और कार्यक्रम आयोजित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवा शिष्टमंडलों का आदान-प्रदान

विभिन्न देशों के युवाओं के बीच विचारों के आदान-प्रदान और राष्ट्रों के आपसी संबंधी को बेहतर बनाने के लिए युवा शिष्टमंडलों के अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान का सहारा लिया जाता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दुनिया के देशों के साथ युवाओं के कार्यक्रमों, बैठकों, सेमिनार, सम्मेलनों आदि में भागीदारी के लिए युवा शिष्टमंडलों का आदान-प्रदान किया जाता है। इस समय जनवादी चीन गणराज्य और कोरिया गणराज्य के साथ विनिमय कार्यक्रम चल रहा है।

नई पहल

कुछ देशों के साथ इस बारे में समझौते करने के प्रयास किए जा रहे हैं।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध


टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख