रॉल अलफोन्सिन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
रॉल अलफोन्सिन
रॉल अलफोन्सिन
रॉल अलफोन्सिन
पूरा नाम रॉल अलफोन्सिन
जन्म 12 मार्च, 1927
जन्म भूमि चास्कॉमस, ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना
मृत्यु 31 मार्च, 2009
मृत्यु स्थान ब्यूनोस एयर्स, अर्जेंटीना
अभिभावक पिता- सेरेफिन राउल अल्फोनसिन ओचोआ और माता- एना मारिया फाउलेक्स
पति/पत्नी मारिया लोरेन्ज़ा बररेनेचे
संतान रिकार्डो अल्फोन्सिन
नागरिकता अर्जेंटीना
पार्टी रैडिकल सिविक यूनियन
धर्म रोमन कैथोलिक
अन्य जानकारी रॉल अलफोन्सिन भारत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 1985 में मुख्य अतिथि के रूप में आये थे।
अद्यतन‎

रॉल अलफोन्सिन (अंग्रेज़ी: Raul Alfonsin, जन्म: 12 मार्च, 1927; मृत्यु: 31 मार्च, 2009, अर्जेंटीना) एक वकील और राजनेता थे, जिन्होंने 10 दिसंबर, 1983 से 8 जुलाई, 1989 तक अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था।

परिचय

रॉल अलफोन्सिन का जन्म चास्कॉमस, ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में हुआ था। इनके माता-पिता सेरेफिन राउल अल्फोनसिन ओचोआ और एना मारिया फाउलेक्स थे। उनके पिता गैलिशियन और जर्मन के मूल निवासी थे, और उनकी माँ वेल्श आप्रवासी रिकार्डो फॉलिक्स और फ़ॉकलैंड आइलैंडर मारिया एलेना फोर्ड की बेटी थीं। इनका विवाह मारिया लोरेन्ज़ा बररेनेचे से 1940 में हुआ था। इनके 6 पुत्र हुए, जिनमें इनका केवल एक पुत्र रिकार्डो अल्फोन्सिन ही राजनीति में साम्मिलित हुआ।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख