संसदीय राजभाषा समिति

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

संसदीय राजभाषा समिति प्रतिवेदन (खण्ड -9) 2011

भाग-1
अध्याय-1 संसदीय राजभाषा समिति का गठन, पृष्ठभूमि, सदस्यता तथा कार्यकलाप
अध्याय-2 समिति के प्रतिवेदन के पिछले आठ खंडों पर हुई कार्रवाई और हिन्दी सलाहकार की नियुक्ति सहित अन्य लंबित संस्तुतियां
अध्याय-3 प्रतिवेदन का नौवां खंड
अध्याय-4 आभार स्वीकार
भाग-2
अध्याय-5 संसदीय राजभाषा समिति द्वारा 1 अप्रैल, 2005 से 30 सितम्बर, 2010 तक किए गए निरीक्षणों का सांख्यिकीय सार एवं मंत्रालयवार मूल्यांकन
अध्याय-6 संसदीय राजभाषा समिति द्वारा किए गए निरीक्षणों एवं साक्ष्यों (01 अप्रैल, 2005 से आगे) के आधार पर क्षेत्रवार मूल्यांकन
अध्याय-7 समिति द्वारा प्रथम बार तथा दस वर्ष बाद पुन: निरीक्षित कार्यालयों के निरीक्षण पर आधारित समीक्षा एवं विश्लेषण--राजभाषा हिन्दी के प्रयोग में निरीक्षणों एवं मॉनीटरिंग व्यवस्था की भूमिका
भाग-3
अध्याय-8 नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों की सार्थकता में विद्यमान अवरोध एवं इनके बेहतर कार्यान्वयन के लिए सुझाव
अध्याय-9 राजभाषा हिन्दी के प्रयोग, शिक्षण, प्रशिक्षण तथा अनुवाद आदि में कम्प्यूटरों की नई तकनीकी की उपलब्धता व भूमिका (समिति द्वारा दिनांक 31.08.2006 को सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मौखिक साक्ष्य कार्यक्रम पर आधारित समीक्षा)
अध्याय-10 प्रौद्योगिकी तथा शिक्षा के क्षेत्रों में हिन्दी की स्थिति (समिति के दिनांक 30.08.2006 को सचिव, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मौखिक साक्ष्य कार्यक्रम पर आधारित समीक्षा)
अध्याय-11 केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सेवा पूर्व हिन्दी के ज्ञान की अनिवार्यता
अध्याय-12 केन्द्र सरकार के कार्यालयों के विज्ञापनों में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग की मुख्य विशेषताएं
अध्याय-13 हिन्दी पुस्तकों का क्रय तथा हिन्दी गृह पत्रिकाएँ के प्रकाशन का उद्देश्य
अध्याय-14 संसदीय राजभाषा समिति द्वारा आयोजित मौखिक साक्ष्यों के दौरान प्राप्त सूचनाओं की समीक्षा
भाग-4
अध्याय-15 निष्कर्ष एवं सिफारिशें


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख