सर्वमंगला मंदिर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

सर्वमंगला मन्दिर छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा ज़िले में स्थित है। यह मंदिर दुर्गा देवी को समर्पित है और कोरबा के प्रमुख मन्दिरों में से एक है।

  • सर्वमंगला मन्दिर का निर्माण कोरबा के जमींदर राजेश्वर दयाल के पूर्वजों ने कराया था।
  • सर्वमंगला मन्दिर के पास त्रिलोकीनाथ मन्दिर, काली मन्दिर और ज्योति कलश भवन हैं।
  • इन मन्दिरों के पास एक गुफ़ा भी जो नदी के नीचे से होकर गुजरती है यह माना जाता है कि रानी धनराज कुंवर देवी इस गुफ़ा का प्रयोग मन्दिरों तक जाने के लिए किया करती थी।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

सर्वमंगल मन्दिर

संबंधित लेख